22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा @ 11 डग्रिी सेल्सियस, अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था

पारा @ 11 डिग्री सेल्सियस, अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था ठंड से बढ़ी बाजार की रौनक, कीमतों में आयी उछालफोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : गर्म कपड़े की खरीदारी करते लोग एवं दुकान में बिक रहा गीजर व हीटर प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां तापमान का पारा लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच […]

पारा @ 11 डिग्री सेल्सियस, अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था ठंड से बढ़ी बाजार की रौनक, कीमतों में आयी उछालफोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : गर्म कपड़े की खरीदारी करते लोग एवं दुकान में बिक रहा गीजर व हीटर प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां तापमान का पारा लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर अबतक जिला प्रशासन द्वारा चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. बढ़ते ठंड के कारण बाजार में खाद्य सामग्री व उपयोगी वस्तुओं की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है. ठंड से ठिठुरी जिंदगानीसोमवार को अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा. सरकारी स्तर पर यदि बात की जाय तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हाने पर ही प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था किये जाने का प्रावधान है. वैसे दिन में हल्की धूप खिली लेकिन दोपहर बाद से ही कनकनी बढ़ गयी. जिसके कारण बस स्टैंड, रिक्शा पड़ाव, अस्पताल व अन्य चौक- चौराहों पर लोग ठिठुरते नजर आये.ऊनी कपड़ों की जम कर हो रही खरीदारीवैसे तो ठंड आरंभ होने से पहले से ही लोग ऊनी कपड़ों की खरीदारी करना शुरू कर देते हैं. किंतु अब ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. जिसके कारण बाजारों में जम कर ऊनी कपड़ों की खरीदारी हो रही है. लोग अपने जरूरत के अनुसार स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, कंबल व शॉल की खरीदारी कर रहे हैं. सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि छोटे- छोटे फुटपाथी दुकानों पर भी लोग रंग- बिरंगे ऊनी कपड़ों की खरीदारी करने में मशगूल नजर आ रहे हैं.हीटर व गीजर की बढ़ी मांग ठंड के आरंभ होते ही लोगों को विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की याद आने लगती है. किसी को पीने के लिए हमेशा गुनगुना पानी चाहिए, तो किसी को स्नान करने के लिए गरम पानी की जरूरत रहती है. इतना ही नहीं अलाव के धुएं से बचने के लिए लोग घरों में रूम हीटर का प्रयोग करते हैं. साथ ही कमरा हमेशा गरम रहे, इसके लिए कमरे में ब्लोअर भी लगा लेते हैं. ठंड में आवश्यकता के अनुसार लोग विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल उपकरणों की खरीदारी कर रहे हैं.अंडा व मांस- मछली का बाजार गरमठंड आने पर न सिर्फ मौसम के मिजाज में तब्दीली के साथ खाद्य-पदार्थों के कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गयी है. ठंड के मौसम में लोग अंडा व मांस-मछली खाना काफी पसंद करते हैं. इन दिनों बाजार में अंडा, मुरगा, मांस व मछली की डिमांड बढ़ गयी है. —————————ऊनी व गरम कपड़ों का रेटप्रकार कीमतस्वेटर 500- 8000 रुपयेथर्मोकोट 150- 500 रुपयेजैकेट 250- 10000 रुपयेशॉल 500- 4000 रुपयेकंबल 500- 3000 रुपये————————–इलेक्ट्रीकल उपकरणों का रेटउपकरण कीमतरूम हीटर 800- 3000 रुपयेब्लोअर 2000- 9500 रुपयेगीजर 3000- 14000 रुपयेकैटल 1000- 3000 रुपयेफलास्क 500- 3000 रुपये—————————-अंडा व मांस- मछली का रेटप्रकार गरमी का रेट ठंड का रेटमुरगा- फॉर्म 90 / किलो 150 / किलोमुरगा- देसी 250 / किलो 350 / किलोमछली- रेहू 100 / किलो 150 / किलोमीट- खस्सी 350/ किलो 400 / किलोअंडा 100 / कैरेट 150 / कैरेट —————————–अगले चार दिनों का संभावित तापमान तिथि अधिकतम न्यूनतम22 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.23 दिसंबर 22 डिग्री से. 10 डिग्री से.24 दिसंबर 22 डिग्री से. 10 डिग्री से.25 दिसंबर 21 डिग्री से. 10 डिग्री से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें