स्टेट टेबुल टेनिस का चैंपियन बना पटना खेल पेज के लिए फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विजयी खिलाड़ियों के साथ अतिथि. प्रतिनिधि, मुंगेर इंडोर स्टेडियम में रविवार को चार दिवसीय बिहार स्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुआ. जिसमें पटना चैंपियन बना. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस चार दिवसीय चैम्पियनशिप में राज्य के दस जिलों के 150 खिलाडि़यों ने 12 अलग- अलग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. चैम्पियनशिप के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया. जिनके खेल में उच्च स्तर के टॉप स्पिन, लूज स्पिन, फ्लैट, बैक रिटर्न, रैली एवं किलर शॉट्स देखने को मिले. जिसे देख दर्शकों की तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मैच को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेवारी पटना से आये स्टेट ऑफिसियल्स चीफ रेफरी पंकज पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, सुधांशु साहु एवं जय प्रकाश शर्मा ने पूरी की. जिनके दिशा निर्देश पर सारे लीग, क्वार्टर, सेमी व फाइनल मुकाबले शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करायी गयी. इस चैम्पियनशिप में एमडीटीटीए अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव संजीव कुमार, राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, उत्तम सरावगी, दीपक वर्मा, राजन, अनिल, लालमोहन, अश्विनी कुमार एवं आर्यभट्ट की भुमिका काफी सराहनीय रही.विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेता * टीम चैम्पियनशिप ( षुरुष )विजेता- पटना ‘ए’उप विजेता- पटना ‘बी’* टीम चैम्पियनशिप ( महिला )विजेता- पटना ‘ए’उप विजेता- मधेपुरा* कैडेट ( पुरुष ) सिंगलविजेता- अंकित कुमार ( पटना )उप विजेता- अरबिंदम कुमार ( पटना )* कैडेट ( महिला ) सिंगलविजेता- तृप्ति वर्मा ( पटना )उप विजेता- नंदनी ( पटना )* सब जूनियर ( पुरुष ) सिंगलविजेता- योगेश माथुरी ( पटना )उप विजेता- मा. शिवम् ( मधेपुरा )* सब जूनियर ( महिला ) सिंगलविजेता- मंजूरी सिन्हा ( पटना )उप विजेता- तृप्ती वर्मा ( पटना )* जूनियर ( पुरुष ) सिंगलविजेता- योगेश माथुरी ( पटना )उप विजेता- आदित्य उमंग ( पटना )* जूनियर ( महिला ) सिंगलविजेता- रेयांशी गुप्ता ( मधेपुरा )उप विजेता- मंजरी सिन्हा ( पटना )* यूथ ( पुरुष ) सिंगलविजेता- नमन कुमार ( पटना )उप विजेता- पिउस डी. गांधी ( पटना )* यूथ ( महिला ) सिंगलविजेता- पायल कुमारी ( मधेपुरा )उप विजेता- रेयांशी गुप्ता ( मधेपुरा )* मेंस सिंगलविजेता- नमन कुमार ( पटना )उप विजेता- योगेश माथुरी ( पटना )* वोमेंस सिंगलविजेता- पायल कुमारी ( मधेपुरा )उप विजेता- रेयांशी गुप्ता ( मधेपुरा)
स्टेट टेबुल टेनिस का चैंपियन बना पटना
स्टेट टेबुल टेनिस का चैंपियन बना पटना खेल पेज के लिए फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विजयी खिलाड़ियों के साथ अतिथि. प्रतिनिधि, मुंगेर इंडोर स्टेडियम में रविवार को चार दिवसीय बिहार स्टेट टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुआ. जिसमें पटना चैंपियन बना. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement