Advertisement
सीसीटीवी की जद में हुआ सदर अस्पताल
प्रथम चरण में लगाये जा रहे हैं आठ सीसीटीवी कैमरे मुंगेर : सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रथम चरण में आठ सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जिसे अस्पताल के पूर्वी भाग में अलग-अलग स्थानों पर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया […]
प्रथम चरण में लगाये जा रहे हैं आठ सीसीटीवी कैमरे
मुंगेर : सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रथम चरण में आठ सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. जिसे अस्पताल के पूर्वी भाग में अलग-अलग स्थानों पर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. कैमरे के लगने से चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफों की कार्यशैली, मरीजों का व्यवहार तथा शरारती तत्वों की बारीकी से निगरानी की जा सकेगी.
आठ स्थानों पर लगाये जा रहे कैमरे. प्रथम चरण में मुख्य द्वार, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र, पुरुष सर्जिकल व मेडिकल वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी रूम व सीओपीडी में सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसका संचालन आरंभ होते ही दूसरे चरण में महिला वार्ड व प्रसव केंद्र में अलग- अलग स्थानों पर कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे कि अस्पताल के पल- पल की गतिविधि कैमरे में कैद हो जायेगी.
नहीं चलेगी चिकित्सकों की मटर गश्ती . अस्पताल में अक्सर यह मामला देखने को मिलता रहा है कि चिकित्सक देर से ड्यूटी पर पहुंचे. मरीजों के लाइन में खड़े रहने के बावजूद भी समय खत्म होते ही बिना इलाज किये चिकित्सकों का ड्यूटी पोस्ट से चले जाना. किंतु अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अब ऐसा हरगिज नहीं होगा. चिकित्सक अब किसी प्रकार की सफाई नहीं दे पायेंगे. उन्हें अब पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करनी पड़ेगी.
शरारती तत्वों पर कसेगी नकेल . छोटी- छोटी बातों को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा मचाने व चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों पर अब आसानी से नकेल कसी जायेगी. ऐसे लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा. जिसके बाद पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई में परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement