18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में डेढ़ सौ लोगों की हुई जांच

बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में डेढ़ सौ लोगों की हुई जांच फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. दौलतपुर रेलवे कॉलोनी स्थित हेल्थ यूनिट में आयोजित शिविर की अगुआई […]

बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में डेढ़ सौ लोगों की हुई जांच फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. दौलतपुर रेलवे कॉलोनी स्थित हेल्थ यूनिट में आयोजित शिविर की अगुआई डॉ जेके प्रसाद ने की.शिविर मे रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के आंख, कान, नाक, स्वास्थ्य, ब्लड प्रेशर, सुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मुख्य अस्पताल से बुलाये गये थे. इनमें फिजिशियन डॉ एस बोस, डॉ संजय कुमार, इएनटी के डॉ डीके जायसवाल, आंख के डॉ सुभाष, चाइल्ड के डॉ (मेजर) राजीव कुमार, महिला रोग की डॉ वंदना मुख्य रूप से शामिल थी. बताया गया कि शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में डॉ प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त आदेश के आलोक में जमालपुर के विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में इस प्रकार के बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. मौके पर चीफ मेट्रोन चंदाना बनर्जी तथा संगीता कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार, विनोद कुमार, जीतेंद्र कुमार हांड़ी, पंकज, अवधेश, गणेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें