वेश्यावृति एक सामाजिक कुरीति फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के श्रवण बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन महिला व लड़कियों को मुक्त कराया. जिसमें कई लड़कियों ने वहां की हैवानियत का सच जब बयां किया तो हकीकत सामने आयी. फतुहा की चांदनी ने हिम्मत कर मुंगेर में चल रहे बड़े पैमाने पर देह व्यापार की मंडी का खुलासा किया. विदित हो कि वर्षों पूर्व मुंगेर में रेड लाइट एरिया संचालित होता था. वहां ऐसे कई घरानों की नर्तकी थी जो बिहार ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में जाकर अपने कला का प्रदर्शन करती थी. धीरे-धीरे नर्तकियों का धंधा मंदा हो गया और यहां बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चलने लगा. नर्तकी के नाम पर लाइसेंस प्राप्त कर देह व्यापार का धंधा को अंजाम दिया था. लगभग 30 वर्ष पूर्व मुंगेर में एक घटना घटी. जिसमें नर्मदा मिश्रा नामक महिला का शीतला स्थान के समीप से गायब कर दिया गया. जिसके बाद तात्कालिक एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और जनता के सहयोग से रेड लाइट एरिया को खत्म कर दिया गया. जनता ने एक-एक परिवार को भगा दिया. जिसके बाद 6 महीने तक यहां धंधा बंद रहा. उसके बाद पुन: यहां धंधा जोर पर रहा. जो आज तक चल रहा है. प्रशासन ने भले ही कुछ लड़की को बरामद किया. लेकिन बावजूद इसके यहां धंधा बंद होने वाला नहीं है. क्योंकि प्रशासन यहां पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. ———————–कहते हैं प्रबुद्ध लोग ————— सभ्य समाज को गंभीर होने की जरूरत फोटो : जयकिशोर संतोष मुंगेर : रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जय किशोर संतोष ने कहा कि आज नारी सशक्तिकरण की बात हो रही है. 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. नारी शक्ति की पूजा की जाती है. लेकिन आज के युग में वेश्यावृत्ति का धंधा समाज के लिए घातक है. आज भी महिलाओं को इस धंधे में धकेला जा रहा है. सभ्य समाज एवं सरकार को इसके प्रति गंभीर बनने की जरूरत है. —————–वेश्यावृत्ति समाज के लिए कलंक फोटो : प्रभात कुमार मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि वेश्यावृत्ति का धंधा समाज के लिए खतरनाक है. यह गैर कानूनी भी है. मानव तस्करी का यह मुख्य बाजार होता है. इस धंधे पर लगाम लगाने की जरूरत है. समाज को मिल कर इस कलंक को खत्म करना चाहिए. ——————पुनर्वास की हो व्यवस्था फोटो : मधुसूदन आत्मीय मुंगेर : साहित्यकार मधुसूदन आत्मीय ने कहा कि यह धंधा पूरी तरह गैर कानूनी है. इस धंधे से जुड़ी महिलाओं को इस दलदल से निकाल कर उसके पूर्नवास की व्यवस्था की जाय. साथ ही भरण-पोषण के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाय और उनके बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था हो. ———————–मानव व्यापार गंभीर मुद्दा फोटो : कुमार कृष्णन वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने कहा कि अनैतिक व्यापार निरोधक अधिनियम के तहत इस पूरे प्रकरण में वे लोग जिम्मेवार है. जिनके मकानों में इस तरह के कारोबार हो रहे है. इसके साथ ही सामाजिक संगठनों को पुनर्वास की दिशा में खास पहल करने की जरूरत है. मानव व्यापार एक गंभीर मुद्दा है. अक्सर कार्रवाई में महिलाएं ही प्रताडि़त होती है. जबकि इसके संचालक और सफेद पोश गिरफ्त से बाहर होते है. ————–धंधे में धकेलने वाला सबसे बड़ा दोषी फोटो : संतोष मिश्रा मुंगेर : अधिवक्ता संतोष मिश्रा ने कहा कि वेश्यावृत्ति गैर कानूनी है. इसे खत्म करने के लिए सरकार ने पुनर्वास योजना चला रखी है. कानून में भी इसके लिए प्रावधान किया गया है. ट्रेप कर जो लोग इस धंधे में महिला व लड़कियों को धकेल रहा है. वह सबसे बड़ा दोषी है. इस धंधे में महिलाओं को सबसे अधिक शोषण किया जाता है. कानून में इन्हें सजा देने का प्रावधान है.
वेश्यावृति एक सामाजिक कुरीति
वेश्यावृति एक सामाजिक कुरीति फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के श्रवण बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन महिला व लड़कियों को मुक्त कराया. जिसमें कई लड़कियों ने वहां की हैवानियत का सच जब बयां किया तो हकीकत सामने आयी. फतुहा की चांदनी ने हिम्मत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement