18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल की सफलता को लेकर सेल्स रीप्रजेंटेटव्सि की बैठक

हड़ताल की सफलता को लेकर सेल्स रीप्रजेंटेटिव्स की बैठक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन सचिव डीपी राय ने किया. बैठक में आगामी 16 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल की सफलता को लेकर […]

हड़ताल की सफलता को लेकर सेल्स रीप्रजेंटेटिव्स की बैठक प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन सचिव डीपी राय ने किया. बैठक में आगामी 16 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल की सफलता को लेकर विशेष रणनीति बनायी गयी. बैठक में केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों पर चर्चा हुई. दवा कंपनियों खास कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा मेडिकल तथा सेल्स रीप्रजेंटेटिव्स के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में 16 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल किया जा रहा है. इस हड़ताल में बीएसएसआर यूनियन के सभी सदस्य इस दिन अपना काम पूर्णत: बंद कर हड़ताल को सफल बनायेंगे. इतना ही नहीं हड़ताल की सफलता को लेकर यूनियन द्वारा 15 दिसंबर को जुलूस एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. सचिव डीपी राय ने बताया कि हड़ताल जिन मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. उसमें आश्वासन के अनुसार विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए गठित औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति की पहली बैठक तुरंत बुलाने, महिला विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए एसपीइ एक्ट की धारा 6(4) में 6 महीने मातृत्व अवकाश शामिल करने, शेष 29 उद्योगों के विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए एसपीइ एक्ट लागू करने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर शशि प्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अरविंद सरकार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें