29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कारखाना को मिला चेंजिंग डिवाइस बनाने का ऑफर

रेल कारखाना को मिला चेंजिंग डिवाइस बनाने का ऑफर फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : जमालपुर में बनने वाला डिवाइस प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल इंजन कारखाना के उत्कृष्ट कार्यों को एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने सराहा है. साथ ही एक चेंजिंग डिवाइस के निर्माण का ऑर्डर भी मिल गया है. बताया जाता है कि […]

रेल कारखाना को मिला चेंजिंग डिवाइस बनाने का ऑफर फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : जमालपुर में बनने वाला डिवाइस प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल इंजन कारखाना के उत्कृष्ट कार्यों को एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने सराहा है. साथ ही एक चेंजिंग डिवाइस के निर्माण का ऑर्डर भी मिल गया है. बताया जाता है कि अत्यंत ही कम लागत वाले इस डिवाइस के निर्माण से भारतीय रेल को काफी राहत मिलेगी. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार के साथ यहां पहुंचे अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी. बनेजा इनसी 2 व्हील चेंजिंग डिवाइस जमालपुर कारखाना ने इनसी 2 व्हील चेंजिंग डिवाइस का मॉडल तैयार कर लिया है. मॉडल को देख कर रेलवे बोर्ड के मेंबर मैकेनिकल ने न केवल जमालपुर कारखाने की कारीगरी की प्रशंसा की. बल्कि उन्होंने आगामी 31 दिसंबर तक इस डिवाइस को तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजने का आदेश भी दिया है. मेंबर मेकेनिकल ने बताया कि इस डिवाइस के निर्माण का कार्य पहले विदेशों में होता था. जिसे आयात कर रेल में इसका उपयोग किया जाता था. जमालपुर कारखाना ले अत्यंत ही कम लागत पर इसका विकल्प ढूंढ निकाला है. इससे रेलवे को भरपूर मुनाफा होगा. क्या है डिवाइस दौड़ती ट्रेन के किसी वैगन का पहिया में खराबी हो जाने पर उसे ठीक करने के लिए कारखाना लाया जाता है. परंतु इस डिवाइस द्वारा पहिये को ऑन द स्पॉट ठीक कर लिया जायेगा. इससे बोगी को वर्कशॉप लाने से छुट्टी मिलेगी. कहते हैं मुख्य कारखाना प्रबंधक मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस डिवाइस के मॉडल को आरडीएसओ लखनऊ से स्वीकृति मिल चुकी है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा 50 अदद डिवाइस तैयार करने का आदेश भी प्राप्त हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें