राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,978 मामलों का निष्पादन फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा एवं उपस्थित अतिथिगण प्रतिनिधि, मुंगेर व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा एवं प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में कुल 17 बेंच बनाये गये थे. जहां 13,637 मामले आये और 10,978 मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया. जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक उत्सव है. जिसमें वर्षों के लंबित मामले को बिना खर्च के ही निष्पादन किया जाता है. उन्होंने लोगों से सुलह योग्य वाद में आपसी समझौते के आधार पर मुकदमा से मुक्ति पाने की अपील की. लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन के लिए हजारों लोग उपस्थित हुए. भीड़ इतनी अधिक थी कि कई बार धक्कम-धुक्कम की स्थिति बनी रही. मुकदमे के निष्पादन के लिए 17 बेंच बनाये गये थे. जहां अलग-अलग पीठासीन पदाधिकारी द्वारा आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 13 हजार 637 मामले आये. जिसमें कुल 10,978 मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया गया. जिसमें सबसे अधिक मामले बैंकिंग संबंधी निष्पादित किये गये. वहीं विभिन्न मामलों लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक का सेटलमेंट किया गया. उनमें से लगभग एक करोड़ रुपये की रिकवरी भी की गयी. बनाये गये थे 17 बेंच बेंच संख्या विषय 1 पारिवारिक व बैंकिंग 2 विविध अपील व बैंकिंग 3-6 क्रिमिनल अपील व बैंकिंग 7 निरंतर लोक अदालत व बैंकिंग 8 सिविल वाद, खनन, नीलाम पन व बैंकिंग 9 एमवीआइ, ट्रैफिक चालन, बीमा व दावा संबंधी 10 आपराधिक वाद व वाणिज्य कर / आयकर 11 आपराधिक वाद व भूमि अधिग्रहण 12 आपराधिक व सिविल वाद 13 प्रीलीटिगेशन सिविल वाद व म्युनिसिपल 14 सिविल, फोरेस्ट व नगर निगम 15 बाल अधिकार, बाल श्रम व न्यूनतम मजदूरी 16 मापतौल व उत्पाद 17 उपभोक्ता व विक्रय इन मामलों का हुआ निष्पादन मामला निष्पादन आपराधिक मुकदमा 191 सिविल वाद 30बैंकिंग मामले 995 बीएसएनएल 96 उपभोक्ता फोरम 2 विद्युत 123 वन 60 क्लेम केस 16
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,978 मामलों का नष्पिादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,978 मामलों का निष्पादन फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा एवं उपस्थित अतिथिगण प्रतिनिधि, मुंगेर व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सिन्हा एवं प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement