सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और जिस दिशा में अपराधी भागे थे. उस दिशा में काफी दूर तक गये. लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह तारापुर एसडीपीओ टीएन विश्वास, इंस्पेक्टर कैलाश राम घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस स्वांग दस्ता को लेकर घटनास्थल का जायजा लिया.
Advertisement
अपराध: शिक्षक के घर लाखों की लूट
संग्रामपुर : संग्रामपुर बेलहरनी नदी किनारे बसे शिक्षक सह साधनसेवी शिवशंकर शुक्ला के घर गुरुवार की देर रात शस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने घर के लोगों को पहले बंधक बनाया, फिर उसके बाद घर से लाखों रुपये के समान लूट लिये. यही नहीं विरोध करने पर शिक्षक की पत्नी सविता शुक्ला के […]
संग्रामपुर : संग्रामपुर बेलहरनी नदी किनारे बसे शिक्षक सह साधनसेवी शिवशंकर शुक्ला के घर गुरुवार की देर रात शस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने घर के लोगों को पहले बंधक बनाया, फिर उसके बाद घर से लाखों रुपये के समान लूट लिये. यही नहीं विरोध करने पर शिक्षक की पत्नी सविता शुक्ला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
प्राप्त समाचार के अनुसार शिक्षक शिवशंकर शुक्ला अपनी पत्नी के साथ घर में सोये हुए थे. रात लगभग 12 बजे घर के पिछवाड़े से सशस्त्र अपराधी घर के अंदर घूस आये. अपराधियों ने बंदूक के बल पर दंपत्ति को बंधक बना लिया और घर के अंदर लूट पाट प्रारंभ कर दी. जब शिक्षक की पत्नी सविता शुक्ला ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल के बट से मार कर उसका सर जख्मी कर कर दिया. अपराधियों ने दंपत्ति से आलमीरा खुलवाया और उसमें रखे 5000 नकद रुपये, सोने की चेन, कान की बाली, दो मोबाइल फोन लूट लिया. लूटपाट करने के बाद अपराधी घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर फरार हो गये. हल्ला होने पर जब ग्रामीण इकट्टा हुए तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement