मौके पर उप मुख्य अभियंता (निर्माण )जमालपुर जितेंद्र कुमार, उप मुख्य अभियंता (गंगा ब्रिज) आशुतोष कुमार मिश्रा, आइओडब्लू निरंजन कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. डीआरएम राजेश अरगल सड़क मार्ग से मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने जहां स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की वहीं प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य को भी देखा.
Advertisement
दिसंबर से ही दौड़ेगी मुंगेर-साहेबपुर कमाल ट्रैक पर ट्रेन ट्रायल इंजन
मुंगेर : पूर्व रेलवे मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने शुक्रवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और कार्य करने वाली एजेंसी को 30 जनवरी 2016 तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस माह के अंत […]
मुंगेर : पूर्व रेलवे मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने शुक्रवार को मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और कार्य करने वाली एजेंसी को 30 जनवरी 2016 तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जमालपुर से मुंगेर गंगा ब्रिज होते हुए साहेबपुर कमाल तक ट्रायल इंजन दौड़ायी जायेगी.
पुल जहां जोड़ा जा रहा है यानी लिकिंग स्थल तीन नंबर गुमटी पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. आइओडब्लू निरंजन कुमार सिन्हा उन्हें जमालपुर से मुंगेर तक के रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया और कहा कि कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिस पर डीआरएम ने कहा कि मार्च माह से ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जाना है. उन्होंने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जहां पुल पर ट्रायल इंजन चलाया जायेगा. वहीं फरवरी माह में संरक्षा आयुक्त रेलवे ट्रैक एवं पुल का निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement