अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनी रणनीति फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. बैठक में आगामी 11 दिसंबर को नगर भवन में आयोजित नव निर्वाचित तीनों विधायकों के अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुंगेर विधानसभा से विजय कुमार विजय, तारापुर के डॉ मेवालाल चौधरी एवं जमालपुर से शैलेश कुमार महागठबंधन प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज किया है. मुंगेर की जनता ने तीनों सीट देकर सरकार बनाने में सहयोग करने का काम किया. जमालपुर विधायक शैलेश कुमार को मंत्रिमंडल में भी स्थान दिया गया. महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने तीनों विधायक को एक साथ नगर भवन समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया जायेगा. अभिनंदन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए एक कार्यकर्ताओं को भी जवाबदेही सौंप दी गयी है. शहर में तोरण द्वार भी बनाये जायेंगे. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद महिला मोरचा की अध्यक्ष बबीता भारती, जदयू किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मनोरंजन मजूमदार, अनिता राज, प्रदीप यादव, शिशिर कुमार लालू सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनी रणनीति
अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनी रणनीति फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. बैठक में आगामी 11 दिसंबर को नगर भवन में आयोजित नव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement