मुंगेर. पुलिस बल द्वारा जाम हटाने के लिए जब महिलाओं के ऊपर लाठियां भांजी गयी तो उग्र बाढ़ पीड़ितों ने भी जम कर पुलिस पर पथराव कर दिया. लगभग 10 मिनट तक पुलिस व बाढ़ पीड़ितों के बीच झड़प हुई. देखते ही देखते बाजार में भगदर मच गयी तथा नौवागढ़ी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयी. बाजार में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. जिसके कारण कई वाहनों के सीसे टूट गये व कई लोगों को चोटें आयी.
पथराव में पुलिस व पत्रकार घायल
पथराव के दौरान जहां कई पुलिस कर्मी को चोटें आयी वहीं हिंदी दैनिक के पत्रकार नवीन कुमार झा को पैर में गंभीर चोटें आयी. जिसके कारण वे घायल हो गये. स्थानीय निजी क्लिनिक में उनके पैर का उपचार किया गया.
जाम करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
सदर अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जाम करने वालों की वीडियोग्राफी करवायी गयी है. जाम करने में पथराव करने में जो-जो लोग शामिल थे उन सबों का वीडियोग्राफी किया गया है. उनलोगों को चिह्न्त कर सबों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि लगभग एक सौ महिला व पुरुष जाम व पथराव में शामिल थे.