प्रतिमा स्थल पर तोड़-फोड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज, स्थिति सामान्य प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के पंडित दीनदयाल चौक के प्रतिमा स्थल पर गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ के मामले में पुलिस ने उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही शहर में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. इधर शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच स्थिति पूरी तरह सामान्य दिखी और बाजार में आम दिनों की तरह चहल-पहल रही. पुलिस प्रशासन के सूझबूझ ने दीनदयाल चौक प्रतिमा स्थल पर तोड़ फोड़ की घटना को पूरी तरह सामान्य बना दिया है. एक ओर जहां असामाजिक तत्वों के मनसूबे पर पानी फिर गया. वहीं शहर पूरी तरह आपसी सौहार्द के साथ सामान्य स्थिति में है. ऐतियात के तौर पर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में थाना पुलिस द्वारा भी लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इधर इस मामले में उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की अनुसंधान करेगी और दोषियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती. ऐसे लोगों पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
प्रतिमा स्थल पर तोड़-फोड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज, स्थिति सामान्य
प्रतिमा स्थल पर तोड़-फोड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज, स्थिति सामान्य प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के पंडित दीनदयाल चौक के प्रतिमा स्थल पर गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ के मामले में पुलिस ने उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही शहर में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. इधर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement