मुंगेर : गंगा महाआरती व दीपोत्सव के साथ बुधवार की शाम मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर दिवस समारोह का आगाज किया गया. एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों ने मोटर साइकिल रैली निकाल कर महोत्सव की उद्घोषणा की, वहीं उत्तर वाहिनी गंगा तट कष्टहरणी में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.
स्थापना दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को पोलो मैदान में होगा. गंगा तेरा पानी अमृत…गीत के साथ मुंगेर के प्रसिद्ध कष्टहरणी घाट में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. जीवन दायिनी गंगा, प्राण दायिनी गंगा के जयघोष के बीच महंत देव नायक के नेतृत्व में पंडितों ने गंगा की आरती उतारी. जब जय-जय गंगे के साथ मां गंगा की आरती प्रारंभ हुई तो पूरा वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत हो गया और रोमांचित हो गये.
इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार के साथ ही एनइपी के निदेशक अमजद अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, डीपीओ बसंत कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी, कौशल किशोर पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व आम जनता मौजूद थे.