21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस गाड़ी से धक्का लगने पर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

मुंगेर : शहर के मुर्गियाचक में पुलिस गाड़ी से धक्का लगने पर लोग उग्र हो गये. आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक के साथ हाथापाई की और पास ही पड़े कूड़े के ढेर में आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी एवं वासुदेवपुर ओपी प्रभारी […]

मुंगेर : शहर के मुर्गियाचक में पुलिस गाड़ी से धक्का लगने पर लोग उग्र हो गये. आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक के साथ हाथापाई की और पास ही पड़े कूड़े के ढेर में आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी एवं वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन मौके पर पहुंच कर मामला को शांत किया.

प्राप्त समाचार के अनुसार वासुदेवपुर ओपी की गाड़ी लेकर वाहन चालक थाना जा रहा था. इसी क्रम में मुर्गियाचक के समीप मोटर साइकिल सवार मो. शाहिल को उसने धक्का मार दिया. धक्का लगने के कारण वह मोटर साइकिल सहित गिर पड़ा और घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन को रोक लिया और चालक के साथ हाथापाई की.

लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी और मार्ग में जाम लग गया. लोगों ने पास ही पड़े कुड़े के ढेर में आग लगा दिया. जिसके कारण उस मार्ग से राहगीर पैदल भी जाना बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

उन्होंने काफी मशक्कत कर लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. इधर घायल मोटर साइकिल सवार ने कोतवाली थाने में पुलिस वाहन चालक अरविंद यादव के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें