टीका नहीं देने पर ग्रामीणों ने पीएचसी में किया हंगामा प्रतिनिधि : धरहरा पीएचसी धरहरा में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बीसीजी का टीका नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला तब शांत हुआ जब बच्चे को टीका लगाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार धरहरा गांव निवासी सोनी कुमारी छह दिन पहले एक नवजात शिशु को जन्म दिया. इसके बाद वह बीसीजी का टीका दिलाने सोमवार को जब पीएचसी पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात एएनएम द्वारा बीसीजी का टीका नहीं दिया गया. इसकी जानकारी सोनी ने अपने घर वालों को दी. जिसके बाद उसके परिजन व ग्रामीण पीएचसी पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ माहिद ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और एएनएम से बच्चे को बीजीसी का टीका दिलवाया. मरीज अशोक तांती ने कहा कि पीएचसी में कुव्यवस्था ही कुव्यवस्था है. यहां से लगभग मरीज को रेफर कर दिया जाता है. जिससे गरीब मरीज को जमालपुर एवं मुंगेर जाने में आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण चंदन कुमार, मुकेश कुमार, शंकर सिंह उर्फ कैलू ने बताया कि अस्पताल में मरीज को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. मनोरंजन के लिए लगाया गया एलसीडी भी गायब कर दिया गया. कर्मी मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं करते है.
BREAKING NEWS
टीका नहीं देने पर ग्रामीणों ने पीएचसी में किया हंगामा
टीका नहीं देने पर ग्रामीणों ने पीएचसी में किया हंगामा प्रतिनिधि : धरहरा पीएचसी धरहरा में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बीसीजी का टीका नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला तब शांत हुआ जब बच्चे को टीका लगाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार धरहरा गांव निवासी सोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement