जमालपुर : इस्ट कॉलोनी निवासी एक महिला के साथ दहेज लोभियों ने अपने मायके से दहेज लाने की मांग की. महिला द्वारा इनकार करने पर निर्दयी पति के साथ उसके ससुराल वालों ने भी मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. महिला के पड़ोस के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया.
इस्ट कॉलोनी थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया.अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीडि़ता रीना देवी का विवाह इस्ट कॉलोनी के क्लब रोड निवासी चांदसी पासवान के पुत्र जय नंदन कुमार पासवान के साथ हुआ था. पीडि़ता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि वह मुंगरौड़ा में एक किराये के मकान में रहती है.
शनिवार की देर संध्या उसका पति, ससुर, सास आशा देवी, देवर चंदन तथा संजय उसके किराये के मकान में आया तथा गाली गलौच करते हुए मायके से पचास हजार रुपये लाने को कहा. उसके द्वारा जब कहा गया कि उसके माता पिता गरीब है तथा पैसा नहीं दे सकते हैं, तो उनलोगों ने उसके नाक एवं माथा पर घूंसा व मुक्का मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. चिल्लाने पर पड़ोस के लोगों ने उसकी जान बचायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.