19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मल्किीचक बहियार

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मिल्कीचक बहियार किशोर यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि , मुंगेर नयारामनगर थाना क्षेत्र के मिलकी चक गांव के उत्तर बहियार में रविवार को खेत जोतने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मिल्कीचक बहियार किशोर यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि , मुंगेर नयारामनगर थाना क्षेत्र के मिलकी चक गांव के उत्तर बहियार में रविवार को खेत जोतने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन गोलीबारी को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार मिलकीचक बहियार में रविवार को एक पक्ष खेत की जुताई कर रहा था. तभी एक पक्ष के लोग पहुंचे और खेत की जुताई को यह कहते हुए रोक दिया कि यह जमीन मेरी है. दोनों दबंग थे और दोनों के समर्थक बहियार में जमा थे. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष से गोलीबारी होने लगी. गोलीबारी से बहियार में काम कर रहे अन्य किसान भाग गये. बताया जाता है कि दोनों पक्ष से लगभग दो दर्जन चक्र गोली चली. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मोहली निवासी किशोर यादव ने नयारामनगर थाना में एक लिखित शिकायत कर कंचनगढ़ बांक निवासी सहजानंद यादव पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि वह अपने जमीन की जोताई करने गया था. सहजानंद व उसके समर्थकों ने जुताई को रोक दिया और गोलीबारी की. मैं किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें