18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बिखेरी छटा

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बिखेरी छटा फोटो संख्या : 14-17फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते आयुक्त लियान कुंगा एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————नोट्रोडम एकेडमी मुंगेर में शनिवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी गीत संगीत व नृत्य से लोगों का मनमोह लिया. एक […]

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बिखेरी छटा फोटो संख्या : 14-17फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते आयुक्त लियान कुंगा एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————नोट्रोडम एकेडमी मुंगेर में शनिवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी गीत संगीत व नृत्य से लोगों का मनमोह लिया. एक ओर जहां भारतीय अनेकता में एकता का संदेश देते हुए ईद मुबारक, बंगाली व पंजाबी डांस प्रस्तुत किये गये तो दूसरी ओर दीपावली व होली की मनमोहक दृश्य उपस्थित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, आइटीसी के मुख्य शाखा प्रबंधक श्याम कृष्णन व बिहार योग विद्यालय के स्वामी शिव ज्ञानम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईश्वर वंदना से हुई. तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत ” स्वागत करते हम, दिल से स्वागत करते… ” प्रस्तुत की गयी. इसके बाद गीत संगीत व नृत्य की ऐसी समा बंधी कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित हजारों की संख्या में अभिभावक देर शाम तक उसमें डूबे रहे. विद्यालय के छात्रों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा करने वाले वीर प्रहरियों पर बेहतरीन दृश्य प्रस्तुत किया. कक्षा अष्टम के बच्चे जहां पंजाबी नृत्य पर भांगड़ा प्रस्तुत किये. वहीं वर्ग छह के छात्र-छात्राओं ने ईद मुबारक की ऐसी बेहतरीन प्रस्तुति की. जैसे आज इस मंच पर ईद मनाया जा रहा हो. कक्षा तीन की छात्राओं ने शांता क्लाउज एट मुंगेर नृत्य में क्रिसमस की ऐसी छटा बिखेरी कि लोग रोमांचित हो उठे. वर्ग पंचम के छात्र-छात्राओं ने बंगला गीत पर दुर्गा पूजा का दृश्य उपस्थित किया तो वर्ग चतुर्थ के बच्चों ने होली मनायी. भारत के विभिन्न क्षेत्रों के गीत, संगीत व नृत्य को समाहित कर कार्यक्रम को काफी मनमोहक स्वरूप प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि आयुक्त लियान कुंगा ने कहा कि नोट्रोडम के बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक संस्कृति को बखूबी पेश किया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, आइटीसी के एचआर प्रबंधक वाइपी सिंह, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्रवण ठाकुर, डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ दिवाकर कुमार, डॉ पंकज कुमार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी निरंजन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. जबकि विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मैरी अंजना ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित की. ————————-बॉक्स————————दो दिवसीय सीनियर कंसर्ट संपन्न जमालपुर : जमालपुर नोट्रडेम एकेडमी में चल रहा दो दिवसीय सीनियर कंसर्ट शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन कंसर्ट का उदघाटन सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में इस प्रकार के आयोजन में भाग लेकर छात्रों के व्यक्तित्व में विकास होता है. मौके पर कक्षा छह से कक्षा बारह तक के लगभग तीन सौ छात्र छात्राओं ने अपने अभिनय कौशल का जलवा दिखाया. फ्यूजन डांस, तीसरी लड़की एकांकी तथा लोक नृत्य में भांगड़ा, मराठी एवं गुजराती डांस में छात्राओं ने वाहवाही लूटी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नीरज कुमार ने किया. स्कूल गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर मुख्य रूप से सिस्टर निर्मल, सिस्टर मधु, इस्ट कॉलोनी के अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं एसबीआइ के शाखा प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य सैकड़ों गणमान्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें