18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह बाद सफाइकर्मी करेंगे अनश्चितिकालीन हड़ताल

एक सप्ताह बाद सफाइकर्मी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित सफाइकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को षष्टम वेतन पुनरीक्षण, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन एवं अनुकंपा पर बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम परिसर में सफाइकर्मियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के […]

एक सप्ताह बाद सफाइकर्मी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित सफाइकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को षष्टम वेतन पुनरीक्षण, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन एवं अनुकंपा पर बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम परिसर में सफाइकर्मियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मांगों पर यदि शीघ्र पहल नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी एक सप्ताह के बाद दो दिवसीय धरना देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.बैठक में कहा गया कि राज्य के नगर निकाय कर्मियों को 1 जनवरी 2006 से छठा वेतन पुनरीक्षण लागू करने के साथ ही 1 अप्रैल 2007 से आर्थिक लाभ भी दिया जाना है. महामंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग के अनुसार राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में नगर निकायों को वेतन एवं पेंशन मद में जो राशि दी जाती है, इसके अतिरिक्त इस मद में कोई राशि सरकार द्वारा नहीं दी जायेगी. छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ देने में अतिरिक्त भार बढ़ता है तो उसे नगर निगम अपने आंतरिक संसाधन से वहन करेगी. साथ ही छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ सरकारी कर्मियों की भांति पेंशन भोगियों को भी देय होगा. कर्मचारियों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि नगर निगम मुंगेर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अनुकंपा पर बहाली, बकाये वेतन का भुगतान, वरदी, साबुन एवं कस्तूरबा वाटर वर्क्स के कर्मियों को प्रोन्नति का मामला भी नगर निगम में कई वर्षों से लंबित चल रहा है. बैठक में उपमंत्री कारेलाल यादव, रेणु देवी, गुलाबी देवी, सत्तो राउत, दशरथ यादव, प्रकाश यादव, नरेश राउत सहित दर्जनों सफाइकर्मी मौजूद थे. ——————————संघ ने की घटना की निंदा मुंगेर : कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने गुरुवार को निगम कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ टैक्स दारोगा अमित कुमार द्वारा डांट फटकार किये जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन अगर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हितैशी है तो उसे एकमुश्त बकाये राशि का भुगतान किया जाय. तब सेवानिवृत्त कर्मचारी निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें