18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को दी गयी वत्तिीय साक्षरता की जानकारी

मुंगेर : भारतीय रिजर्व बैंक के 80 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सीताकुंड के सभागार में बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक पटना के एलडीओ भीम चौधरी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी, डीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर, […]

मुंगेर : भारतीय रिजर्व बैंक के 80 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सीताकुंड के सभागार में बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक पटना के एलडीओ भीम चौधरी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी, डीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर, वित्तीय समावेशन के नोडल पदाधिकारी एके चौधरी, बिहार ग्रामीण बैंक हसनपुर के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार ठाकुर व सेवानिवृत्त शिक्षक अच्युतानंद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इससे पूर्व एलडीओ द्वारा विद्यालय में वित्तीय साक्षरता गैलरी का उद्घाटन किया गया.वित्तीय साक्षरता से मिलेगी जानकारीएलडीओ ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिहार के 80 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वित्तीय साक्षरता गैलरी की स्थापना की गयी है. जिसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को बैंक से जुड़ी हर प्रकार की जानकारियां मिलेगी. साथ ही छात्र-छात्राएं भी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर लाभ उठा सकेंगे.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़ने का है. 10 साल से उपर के बच्चे खुलवा सकते हैं खाताउन्होंने बताया कि 10 साल से ऊपर के बच्चे किसी भी बैंक में अपने अभिभावकों के साथ संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं. अबतक देश भर में मात्र 27 प्रतिशत जनता ही बुनियादी बैंक से जुड़ी हुई है. जिसे बढ़ाने के लिए वित्तीय साक्षरता की अहम भूमिका है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है.

जिसकी राशि बैंक खाते पर ही भेजा जाता है. किंतु अलग-अलग योजनाओं के लिए सिर्फ एक बैंक खाता की ही जरूरत है.बैंक से जुड़े, पैसे का बचत करेंडीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर ने कहा कि बैंक से जुड़ने के बाद स्वत: ही लोग पैसे की बचत करना आरंभ कर देते हैं. इसके लिए सबसे पहले गैर जरूरी खर्चों से बचना होगा.

इतना ही नहीं रुपये के स्थानांतर के लिए भी बैंक खाता का होना बेहद जरूरी है. जिससे आपके पैसे ससुरक्षित आपके खाते में पहुंच जाते हैं. उन्होंने पेंशन योजना, बीमा योजना, शिक्षा ऋण सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

परेशानी हो तो बैंकिंग लोकपाल में करें शिकायतभागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने बताया कि बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो सबसे पहले संबंधित बैंक में इसका लिखित शिकायत करें.

समाधान न हो तो पुन: बैंकिंग लोकपाल में लिखित शिकायत करें. इसमें वकील की भी जरूरत नहीं होती है. उन्होंने स्कूली बच्चों को खेलकूद का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया. साथ ही विद्यालय में शीघ्र ही विद्युत चालित वाटर प्यूरी फायर लगाने की घोषणा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें