21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता : कचरा संग्रह में एनजीओ की मनमानी, खास घरों से होता है उठाव

अनियमितता : कचरा संग्रह में एनजीओ की मनमानी, खास घरों से होता है उठाव मुफ्त में डोर टू डोर कचरा संग्रह का है प्रावधान, टीपर चालक वसूलता है राशि फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : नगर निगम का टीपर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर नगर निगम में एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रह की […]

अनियमितता : कचरा संग्रह में एनजीओ की मनमानी, खास घरों से होता है उठाव मुफ्त में डोर टू डोर कचरा संग्रह का है प्रावधान, टीपर चालक वसूलता है राशि फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : नगर निगम का टीपर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर नगर निगम में एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रह की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसके संकलन में एनजीओ संचालकों की मनमानी चरम पर है. जहां मुफ्त में कचरा संकलन की व्यवस्था की गयी है. वहीं कई टीपर के चालक लोगों से राशि भी वसूलता है. हाल यह है कि कचरा संकलन में भेदभाव बरता जा रहा है और आम से नहीं खास लोगों के घरों से ही कूड़ा संग्रह किया जाता है. डोर टू डोर कचरा प्रबंधन में नगर निगम एवं एनजीओ की मनमानी चल रही है. 18 टीपर के सहारे निगम के 45 वार्डों में कूड़े का उठाव किया जा रहा है. तीन एनजीओ के माध्यम से इस योजना का संचालन हो रहा है. डोर टू डोर कचरा प्रबंधन नगर निगम ने वार्ड को साफ-सुथरा रखने के लिए डोर टू डोर कचरा लेने की व्यवस्था की है. ताकि आम लोग अपने घरों के रोजमर्रे के कूड़ा-कचरा को सड़क किनारे न फेंके बल्कि उसे व्यवस्थित ढंग से रखें और प्रतिदिन टीपर उस कूचरे का संग्रह करेंगे. निगम द्वारा यह व्यवस्था है कि प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर से कूड़ा का उठाव किया जाय. लेकिन एनजीओ कर्मी ऐसा नहीं करते हैं और अपने मनमुताबिक घरों से कूड़ा का उठाव करते हैं. एक एनजीओ के जिम्मे छह टीपर नगर निगम ने कूड़े उठाव में कार्यरत तीन एनजीओ को छह-छह टीपर को आवंटित कर डोर टू डोर कचरा का प्रबंध कर रही है. जिसमें नोवेल्टी वेलफेयर सोसाइटी को 1-15 वार्ड व 6 टीपर, महिला निकेतन 16-30 वार्ड व 6 टीपर, महिला विकास संस्थान 31-45 वार्ड व 6 टीपर से कूड़ा का उठाव किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहर के जगह-जगह फैले कूड़े को उठाने के लिए सफल वेलफेयर सोसाइटी संस्था को जिम्मा सौंपा गया है. जो सिर्फ ट्रैक्टर के माध्यम से कूड़ा का उठाव करते हैं. एक दिन में 3-5 टीपर कूड़ा का उठाव डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के तहत प्रत्येक टीपर से एक दिन में 3-5 टीपर ही कूड़ा का उठाव होता है. बताया जाता है कि प्रत्येक टीपर के लिए एक दिन में 5 लीटर डीजल का खतप होती है. कूड़ा उठाव कार्य में ड्राइवर के अतिरिक्त दो मजदूर को भी लगाया गया है. काम करते हैं. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि एनजीओ द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव की समीक्षा की जायेगी और कचरा उठाव में भेदभाव करने वाले एनजीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रत्येक घर से कूड़ा का उठाव किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें