21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेश पांडेय चकोर को साहत्यिकारों ने दी श्रद्धांजलि

नरेश पांडेय चकोर को साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि , मुंगेर अंगिका भाषा के प्रहरी एवं अंग माधुरी मासिक पत्रिका के संपादक कवि डॉ नरेश पांडेय के निधन पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच शाखा मुंगेर के तत्वावधान में बुधवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष यदुनंदन झा द्विज […]

नरेश पांडेय चकोर को साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि , मुंगेर अंगिका भाषा के प्रहरी एवं अंग माधुरी मासिक पत्रिका के संपादक कवि डॉ नरेश पांडेय के निधन पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच शाखा मुंगेर के तत्वावधान में बुधवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष यदुनंदन झा द्विज ने की. उपस्थित साहित्यकार ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. गजलगो छंदराज ने कहा कि अंगिका साहित्याकाश का एक देदित्यमान सितारा डूब गया. अंगिका साहित्य और भाषा को उनके मौत से अपूरणीय क्षति हुई है. अंगिका को बोली से भाषा का रुप देने के लिए डॉ नरेश पांडेय चकोर हमेशा याद किये जायेंगे. कला मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गीतकार शिवनंदन सलिल ने कहा कि डॉ नरेश का जाना वैसा ही हुआ जैसा बाग लगाने वाले उस माली का सहसा गायब हो जाना है. जिसकी लगाई फुलवाड़ी अब फूलने-फलने लगी है. जिस समय अंगिका भाषा को कोई भाषा मानने के लिए तैयार नहीं था. उस समय वे अकेले राजधानी पटना में अंगिका भाषा की ध्वज फहराते रहे. अंग जनपद उनके प्रति सदा ऋणी रहेगा. विजेता मुदगलपुरी ने कहा कि डॉ चकोर के जाने से अंगिका भाषा को अपूरणीय क्षति हुई है. वे 30 वर्षों से लगातार अंगिका उत्थान के लिए कार्य कर रहे थे. मौके पर गुरुदयाल त्रिविक्रम, जर्नादन झा जगप्रिय, सुनील सौरभ, नारायण जालान, उत्तम कुमार सिंह, ऋषि राज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें