धूमधाम से मनाया गया श्री गुरुनानक देवजी का 546 वां प्रकाशोत्सव फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : प्रवचन करते परमजीत सिंह व उपस्थित अनुयायी प्रतिनिधि : जमालपुरकेशोपुर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में बुधवार को श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 546 वां प्रकाश उत्सव अत्यंत ही श्रद्धा एवं उत्साह से धूमधाम के साथ मनाया गया. इस बीच आसपास का क्षेत्र बोले से निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष से गूंज उठा. प्रकाश उत्सव को लेकर प्रात: शुभ समाप्ति श्री अखंड पाठ साहिब, प्रसाद वितरण, शब्द-कीर्तन, प्रवचन-व्याख्यान व अरदास के बाद गुरु का लंगर का आयोजन हुआ. जिसमें टीए कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसआर वर्मा तथा सार्जेंट मेजर हरदयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं शाम में पाठ श्री रहिरास साहिब के साथ ही अन्य कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कानपुर से पधारे कीर्तन व कथावाचक वीर परमजीत सिंह एवं बीर जगधर सिंह बने रहे.उन्होंने गाया ” अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, एम नूर ते सब जग उपज्या कौन भले को मंदे ”. कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज का जन्म वर्तमान पाकिस्तान में लाहौर ननकाना सहिब में वर्ष 1469 में हुआ था उनकी माता का नाम त्रिप्ता देवी तथा पिता का नाम मालूचंद था. वे सिखों के प्रथम गुरु बने. उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब में कहा है कि एकमात्र धर्म सत्य है. सत्य कभी बदलता नहीं सतनाम परमात्मा का नाम है. जो वास्तव में कुदरत का नियम है. हम सब एक ही परमपिता परमात्मा की संतान हैं और भाई भाई हैं. महिलाओं में शामिल कंवलजीत कौर, रिचा कौर, मनमीत कौर ने भी सतगुरु नानक परगटिया मिट्टी धुंध जग पावन होवा का कीर्तन कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. मौके पर ग्रंथी सरदार अयोध्या सिंह, सरदार आत्मजीत सिंह, चरण जीत कौर, सरदार लाभ सिंह, सरदार अवतार सिंह, सरदार करनैल सिंह, सरदार तिरलोचन सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
धूमधाम से मनाया गया श्री गुरुनानक देवजी का 546 वां प्रकाशोत्सव
धूमधाम से मनाया गया श्री गुरुनानक देवजी का 546 वां प्रकाशोत्सव फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : प्रवचन करते परमजीत सिंह व उपस्थित अनुयायी प्रतिनिधि : जमालपुरकेशोपुर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में बुधवार को श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 546 वां प्रकाश उत्सव अत्यंत ही श्रद्धा एवं उत्साह से धूमधाम के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement