धरहरा : एक बार फिर से धरहरा एवं अभयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हाथ-पैर मार रही है. बुधवार को मुंगेर जिले के धरहरा एवं लखीसराय जिले के अभयपुर के सीमा स्थित बंगाली बांध पर नक्सलियों ने अपना डेरा जमाया है.
जिससे वहां के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को नक्सलियों के एक दस्ता को बंगाली बांध पर देखा गया. दस्ता में 20 से 30 की संख्या में नक्सली है. जिसमें पांच की संख्या में महिला नक्सली भी शामिल है. सभी अत्याधुनिक हथियार से लैस है. नक्सलियों का दस्ता बंगाली बांध पर बसे लोगों को अपने कब्जे में कर लिया और सभी घरों में अपना ठिकाना बनाये हुए है.
नक्सली ग्रामीण से रोजाना खाना बनवा कर खा रहे है और आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस की रेकी कर रहा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि नक्सली ग्रामीणों से जबरदस्ती खाना बनवा रहे हैं. नक्सली खाना खाने के बाद पहाड़ पर चले जाते हैं. जबकि कुछ नक्सली गांव में भी डेरा जमाये हुए है. नक्सली के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.