मुंगेर : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बुधवार को विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की एवं दीप दान भी किये. दोपहर बाद तक विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा. वहीं गंगा मैय्या से मांगी गयी मन्नत को उतारने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा ढोल-बाजे के साथ कई बच्चे का मुंडन कार्य भी किया गया.
घाटों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़शहर के कष्टहरणी घाट पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखने को मिली. जहां श्रद्धालु गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे थे. एक भी जगह खाली नजर नहीं आ रहा था. वैसे श्रद्धालु जो अपने बच्चे का मुंडन करवाने आये हुए थे वे ढोल-बाजे के साथ बड़े ही उत्साह से अपने बच्चों का मुंडन करवा रहे थे.
वहीं बबुआ घाट व सोझी घाट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इधर ग्रामीण गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गयी. शंकरपुर घाट, महुली घाट, तौफिर घाट, सीताकुंड घाट, मनियारचक घाट सहित अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा.
श्रद्धालु गंगा स्नान कर पंडित से पंच देवता पूजन करवा कर माता गंगा को डलिया व दीपक का दान करते नजर आये.दोपहर तक बनी रही जाम की स्थितिकार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ व्यापक संख्या में मंगलवार की देर रात से ही पहुंचने लगी. बुधवार की सुबह एक भी घाट ऐसी नहीं थी. जहां कि पैर रखने की भी जगह हो.
वहीं दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिसके कारण कष्टहरणी घाट पर लोगों को सबसे अधिक जाम का सामना करना पड़ा. जाम का आलम यह था कि इसका असर शहर की विभिन्न सड़कों पर भी दिखी.
किला गेट से कोतवाली होकर जाने वाली मार्ग हो या फिर एक नंबर ट्रैफिक होते हुए पूरब सराय जाने वाली मार्ग हो, एक जगह जाम खत्म होती नहीं कि दूसरे जगह जाम लग जाती. दोपहर बाद से जाम की स्थिति में सुधार हुआ.