मुंगेर : बेखौफ अपराधियों ने रविवार को दूसरे दिन भी बरियारपुर बाजार में खूब तांडव किया. महदेवा के समीप शराब दुकान पर गोलीबारी व बमबारी की. जिसमें शराब दुकानदार अवधेश कुमार गोली लगने से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ललित मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी. प्राप्त समाचार के अनुसार महदेवा गांव के समीप शराब दुकान पर रविवार की शाम चार-पांच की संख्या में अपराधी पहुंच कर शराब दुकान पर गोलीबारी करने लगे.
अपराधियों ने लगभग एक दर्जन चक्र से अधिक गोलियां चलायी. भागते हुए अपराधियों ने बम भी फेंका. गोलीबारी में दुकान पर बैठे अवधेश कुमार को गोली लग गयी. जिसमें वह घायल हो गया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बरियारपुर पीएचसी भेज दिया. इधर गोलीबारी एवं बमबारी से बरियारपुर बाजार में व्यवसायी दहशत में आ गये हैं. सभी दुकान भी बंद हो गये. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.