मुंगेर : मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत मुंगेर नगर निगम में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच सोमवार से होगी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने अपने अवकाश प्राप्त संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद एवं अधीक्षण अभियंता गणेश कुमार को मुंगेर भेजा है.
ये लोग इस योजना के तहत संचालित कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर अपनी रिपोर्ट विभाग को देंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए राज्य गुणवत्ता अनुश्रवक की टीम गठित की है. जिसके तहत पांच दिनों तक ये टीम मुंगेर में रह कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच करेंगे.
नगर विकास विभाग के टीम द्वारा गुणवत्ता जांच की सूचना से निर्माण कार्यों में लगे संवेदक एवं इससे जुड़े अभियंताओं की नींद उड़ गयी है. विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं में गुणवत्ता के मापदंडों को दरकिनार करने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी. जिसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा योजना के गुणवत्ता जांच की व्यवस्था की गयी है.