जमालपुर : नगर परिषद जमालपुर के सभागार में शनिवार को पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद डा सत्यवती देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल शोकसभा में उपस्थित थे.
शोकसभा में पूर्व मुख्य पार्षद के तैल चित्र पर वार्ड पार्षदों ने पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उनके अल्प अवधि के दौरान उनका व्यवहार अत्यंत ही आत्मीय बना रहा. प्रभारी मुख्य पार्षद ने कहा कि पूर्व मुख्य पार्षद के निधन के बाद अब हम सब मिल कर जमालपुर शहर के विकास को लेकर उनके सपने को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य पार्षद नगरपलिका अधिनियम की काफी अच्छी जानकारी रखते थे. उनके कार्यकाल के दौरान शहर में अनेकों विकास के उल्लेखनीय कार्य किये गये. अन्य पार्षदों ने भी कहा कि राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान सभी को सम्मान देते थे. वे एक मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक तथा अच्छे इनसान थे. पार्षदों के दुख दर्द में वे सदैव आगे बढ़ कर दिलचस्पी लेते थे. मौके पर रोहित सिन्हा, सनम कुमार, शेखर तांती, संजीव कुमार, रिंकू कुमार, अर्जुन दास सहित लगभग सभी तीन दर्जन वार्ड पार्षद एवं नप कर्मी प्रेम शंकर, विजय सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे.