स्वच्छ भारत मिशन को लगा ग्रहण, लक्ष्य में फिसड्डी लक्ष्म 53,834 शौचालय बनाने का, उपलब्धि 1981(शौचालय का इमेजिंग फोटो लगायें) प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार- प्रसार जोर-शोर से चल रहा है, वहीं मुंगेर जिले में स्वच्छता के तमाम दावे खोखले प्रतीत हो रहे हैं. आलम यह है कि इस अभियान के तहत शौचालय निर्माण का जो लक्ष्य रखा गया है उससे उपलब्धि काफी कम है. लक्ष्य न हासिल होने का ठीकरा विभाग के अधिकारी अलग-अलग कारणों पर फोड़ते हैं. लक्ष्य से कोसों दूर स्वच्छता अभियान के तहत मुंगेर जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 53,834 शौचालय निर्माण का लक्ष्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का निर्धारित है. लेकिन अक्तूबर माह तक मात्र 1981 शौचालय का ही निर्माण किया जा सका है. लक्ष्य हासिल नहीं होने का कारण यह है कि लोगों को अबतक शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक नहीं किया जा सका है. जबकि स्वच्छता के अभाव में लोग अनेक तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. उत्प्रेरकों की है कमी आकड़ों के मुताबिक प्रखंडों में उत्प्रेरकों का भी अभाव है. कई ब्लॉक में तो उत्प्रेरक ही नहीं है. जिले के 9 प्रखंडों में से मात्र 3 प्रखंड मुंगेर सदर, असरगंज एवं धरहरा में उत्प्रेरक है. दूसरे प्रखंडों के उत्प्ररकों को प्रभार देकर काम की खानापूर्ति की जा रही है. कागजों पर दौड़ रही स्वच्छता सप्ताह जहां तक स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का सवाल है. इसे 15 नवंबर से मनाया जा रहा है और अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने इसका शुभारंभ भी किया. इस दौरान प्रखंडों में सेमिनार, पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, आम सभा, स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करना था. लेकिन यह अभियान कहां चल रहा है इसकी जानकारी लोगों को नहीं है. विभाग की माने तो जिले के 9 प्रखंडों में रथ भेजा गया है. इसकी जवाबदेही तीन स्वयंसेवी संस्था जन कल्याण जागृति संस्थान, शांति मानव कल्याण, जागृति सेवा संस्थान को दी गयी. अधिकांश जगहों पर यह कागजों पर ही चल रहा है. कहते हैं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सरयू राम ने कहा कि जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि गांवों को खुले में शौच से मुक्ति मिल सके. इस प्रवृत्ति का त्याग कर लोग शौचालय बनाने के प्रति जागरूक हो. जब लोग आगे नहीं आयेंगे तब तक अभियान का सफल होना मुमकिन नहीं है. ————————–बॉक्स —————————अभियान पर रहेंगी निगरानी, नहीं हो पायेगी खानापूर्ति मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने कहा है कि चुनाव तथा पर्व त्योहार को लेकर विकास के जो कार्य रुके हुए थे उस काम में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता जागरूकता सप्ताह पूरे प्रमंडल में चलाया जा रहा है और इस संदर्भ में सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश दिया गया है उन निर्देशों पर अमल करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया गया है. काम तो स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से किया जाना है. लेकिन उसकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था प्रशासन के पास है. इसलिए लापरवाही और कागजी खानापूर्ति को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
स्वच्छ भारत मिशन को लगा ग्रहण, लक्ष्य में फिसड्डी
स्वच्छ भारत मिशन को लगा ग्रहण, लक्ष्य में फिसड्डी लक्ष्म 53,834 शौचालय बनाने का, उपलब्धि 1981(शौचालय का इमेजिंग फोटो लगायें) प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार- प्रसार जोर-शोर से चल रहा है, वहीं मुंगेर जिले में स्वच्छता के तमाम दावे खोखले प्रतीत हो रहे हैं. आलम यह है कि इस अभियान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement