बरियारपुर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर ब्रह्मस्थान के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन ने एक वृद्ध को धक्का मार दिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक कल्याण टोला वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य विक्रम रजक (70) के रुप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को दो घंटे तक जाम रख.
जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्राप्त समाचार के अनुसार विक्रम रजक ब्रह्मस्थान अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. क्योंकि उन्हें एक तिलक में भाग लेने के लिए जाना था. जब वे सड़क पार कर किनारे पहुंचे तो ओवरटेक कर आ रही एक बोलेरो वाहन ने उसे धक्का मार दिया. वृद्ध कुछ दूर जाकर गिरा. बोलेरो चालक ने भागने के दौरान पुन: उस पर वाहन चढ़ाते हुए भाग निकला. वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. छठ के कारण जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़ी हो गयी.
जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सीआइ रामशरण रजक, बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चंद दिवाकर कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने फोन पर ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये दिये जायेंगे और आगे भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. जिसके बाद जाम हटाया गया.