जागरूकता फैलाते हुए आइटीबीपी की टीम पहुंची मुंगेर फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मुंगेर सोझीघाट पर कार्यक्रम करते आइटीबीपी के जवान प्रतिनिधि, मुंगेर उत्तराखंड के देव प्रयाग से चल कर आइटीबीपी की टीम सोमवार की दोपहर मुंगेर सोझीघाट पहुंची. टीम में कुल 46 जवान शामिल हैं जो विभिन्न गंगा तटों पर गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करते हुए मुंगेर आयी है. कमांडेंट सुरेंद्र खत्री के नेतृत्व में जवान अपनी यात्रा प्रारंभ की है जो गंगा सागर तक जायेगी. कुल 2350 किलोमीटर यात्रा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कमांडेंट सुरेंद्र खत्री ने बताया कि 2 अक्तूबर को उत्तराखंड के देव प्रयाग से यात्रा प्रारंभ की गयी है जो गंगा सागर तक जायेगी. इसी क्रम में विभिन्न गंगा तटों पर रूक-रूक कर जवानों द्वारा जनमानस को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गंगा को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुंगेर के सोझी घाट पर जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे. सोंस रक्षित, गंगा सुरक्षित, वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ, पॉलीथीन हटाओ, गंगा बचाओ के स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आगामी 19 नवंबर को जवान सुलतानगंज गंगा तट के लिए रवाना होंगे. टीम में उपकप्तान तरुण बंजारी, चिकित्सक प्राग वशिष्ट सहित आइटीबीपी के जवान शामिल हैं.
जागरूकता फैलाते हुए आइटीबीपी की टीम पहुंची मुंगेर
जागरूकता फैलाते हुए आइटीबीपी की टीम पहुंची मुंगेर फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : मुंगेर सोझीघाट पर कार्यक्रम करते आइटीबीपी के जवान प्रतिनिधि, मुंगेर उत्तराखंड के देव प्रयाग से चल कर आइटीबीपी की टीम सोमवार की दोपहर मुंगेर सोझीघाट पहुंची. टीम में कुल 46 जवान शामिल हैं जो विभिन्न गंगा तटों पर गंगा स्वच्छता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement