सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक झूमते रहे श्रोता चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के चित्रगुप्त पूजा समिति मुलुकटांड की ओर से शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति-भजन, गजल एवं पुराने फिल्मों के नगमों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण पाठक के सरस्वती वंदना ” हे हंस वाहिनी, ज्ञान दायिनी…” से प्रारंभ हुआ. उन्होंने अपने सधे हुए स्वर में अगली प्रस्तुति ” जहां का मिले न मिले मुझको तेरा सहारा बस चाहिए…” गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दी. युवा गायक कुणाल ने उपशास्त्री संगीत पर आधारित भजन प्रस्तुत किये. जबकि अजय कुमार ने सांचा जग में तेरा नाम प्रस्तुत कर समा बांध दिया. बांसुरी की स्वर लहरियों पर विनोद केसरी ने पंख होती तो उड़ाती रे गीत से महफिल को यादगार बना दिया. दूरदर्शन के कलाकार राजेश गुड्डु ने गुलाम अली की गजल प्रस्तुत करते हुए हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह गजल के माध्यम से अपनी भावों को रखा. जानू सिन्हा ने छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आयी कोई पड़ी गीत प्रस्तुत की तो रूबी सिन्हा ने पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भक्ति संगीत के माध्यम से देर रात तक समा बांधे रखा. इस मौके पर लल्लू सिन्हा, दीपक सिन्हा, चंदन कुमार, देवानंद पाल मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————–कसम इस माटी के नाटक का मंचन हवेली खड़गपुर : प्रखंड के बहिरा काली पूजा समिति की ओर से शुक्रवार की देर रात काली पूजा के मौके पर कसम इस माटी के नाटक का मंचन किया गया. जिसमें ग्रामीण युवकों ने बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति की. नवयुवक नाट्य कला परिषद बहिरा द्वारा आयोजित इस नाटक को देखने के लिए भारी संख्या में महिला व पुरुषों की भीड़ लगी रही. सामाजिक परिदृश्य व देश भक्ति पर आधारित इस नाटक में शैतान सिंह का किरदार गुड्डु सिंह, शाका के रूप में चंदन सिंह व कालिया का अभिनय राहुल सिंह ने की. जबकि फौजी की भूमिका मयंक ने बेहतरीन कला की प्रस्तुति की. इस मौके पर समाजसेवी कुंज बिहारी, विनोद बिहारी सिंह, विनय सिंह, भीम सिंह, श्रीराम सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
BREAKING NEWS
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक झूमते रहे श्रोता
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक झूमते रहे श्रोता चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के चित्रगुप्त पूजा समिति मुलुकटांड की ओर से शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति-भजन, गजल एवं पुराने फिल्मों के नगमों से श्रोताओं को भाव विभोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement