जमालपुर : जमालपुर शहर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर है. एक ओर जहां लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है वहीं एक सप्ताह पूर्व ही अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार की रात नयागांव में जहां चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं एक अन्य घर में भी चोरी का प्रयास किया.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात हीरा मंडल के घर अपराधियों ने प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने 2000 नगद, इंडेक्शन चूल्हा, दो मोबाइल व टेब सहित अन्य समान चुरा लिये. इसके साथ ही मुकेश कुमार चौरसिया के घर के किरायेदार नीतीश कुमार के घर चोरों ने प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया.
लेकिन चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सका. नीतीश कुमार के घर दीपावली की रात भी चोरों ने चोरी की थी. जिसमें चोरों ने लैपटॉप व स्वर्णा-आभूषण सहित 25 हजार रुपये नगद चुरा लिये थे.
इससे पूर्व भी इस्ट कॉलोनी थाना से महज दो सौ कदम की दूरी पर मुकुल दा रोड में एक रेलकर्मी दंपति के साथ हथियार के बल पर छिनतई की गयी थी. अपराध की लगातार बढ़ती घटना से इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के लोग परेशान हैं.