जमालपुर : जमालपुर थाना के बड़ी दरियापुर में सड़क दुर्घटना में मृत बालक के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह जमालपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम रखा. मृत बालक बड़ी दौलतपुर भगवती स्थान निवासी विपिन मंडल का पुत्र था.
जिसके परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव को रख कर घटना के विरोध में एवं मुआवजे की मांग को लेकर दौलतपुर तीन बटिया पर जाम कर दिया. फलत: इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह ठप रहा. बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
मृतक बालक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये.बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बड़ी दरियारपुर में एक टाटा विक्टा वाहन ने विपिन मंडल के पुत्र अजीत कुमार (10) को रौंद डाला था. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह जब शव को परिजनों ने घर लाया तो मुआवजे की मांग को लेकर मुंगेर-जमालपुर मार्ग को जाम कर दिया.
परिजनों का मांग था कि उसे 10 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाय. जाम के कारण मुंगेर-जमालपुर मार्ग में आवागमन पूरी तरह ठप रहे और यात्री हलकान रहे. जाम हटाने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर एवं जमालपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया.
बीडीओ द्वारा तत्काल ही सामाजिक सुरक्षा के तहत राशि भी दी जा रही थी. लेकिन परिजन अपने मांग पर अडिग रहे. घटना का राजनीतिकरण करते हुए राजद के नगर अध्यक्ष मंटू यादव, एआइडीएसओ के ज्योति कुमार भी वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के पहुंचने पर जाम खत्म किया गया. इधर जमालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि धक्का मारने वाले वाहन की पहचान कर ली गयी है. यह वाहन धहररा के अंचलाधिकारी का है.