18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में जगी पॉलटेकनिक व इंजीनियरिंग कॉलेज बनने की आस

मुंगेर में जगी पॉलटेकनिक व इंजीनियरिंग कॉलेज बनने की आस प्रतिनिधि , मुंगेर जिले की जनता ने महागठबंधन को बहुमत देकर दीपावली की सौगात दी है. तीनों सीट देकर नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया. जनता ने तो अपना काम कर दिया अब मुख्यमंत्री की बारी है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित […]

मुंगेर में जगी पॉलटेकनिक व इंजीनियरिंग कॉलेज बनने की आस प्रतिनिधि , मुंगेर जिले की जनता ने महागठबंधन को बहुमत देकर दीपावली की सौगात दी है. तीनों सीट देकर नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया. जनता ने तो अपना काम कर दिया अब मुख्यमंत्री की बारी है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित व प्रारंभ किये गये आधे दर्जन योजनाएं जिले में दम तोड़ रही है. जिसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है. नीतीश कुमार ने अपने न्याय यात्रा एवं विकास यात्रा पर मुंगेर की जनता से कई वायदे किये थे. जब बिहार विधानसभा चुनाव की बारी आयी तो महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मुंगेर पहुंच कर लोगों से एनडीए को मतदान करने की अपील की. लेकिन मुंगेर की जनता ने नीतीश कुमार को चुना और अपार बहुमत से तीनों सीट महागठबंधन के झोली में दिया. नीतीश कुमार ने मुंगेर में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जो अबतक सरकारी फाइलों में ही दौड़ रहा है. मुंगेर में श्रम न्यायालय की स्थापना एवं विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज का मामला भी अधर में लटका है. अब जब पुन: वे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं तो जनता की आस जग गयी. जनता का मानना है कि इस बार विधायक भी महागठबंधन की और सरकार भी महागठबंधन की. लोगों को विश्वास है कि इस बार मुंगेर का चहुंमुखी विकास जरूर होगा. जिस नीतीश कुमार के काफिले से घोरघट पुल क्षतिग्रस्त हुआ अब सरकार बनने के बाद उनका ध्यान इस पुल पर जरूर जायेगा. क्योंकि लंबे अर्से से भूमि अधिग्रहण के कारण पूल निर्माण कार्य लटका हुआ है. इतना ही नहीं अब तक मुंगेर गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल निर्माण कार्य चल रहा है. रेलवे मार्ग तो लगभग बन चुका है. लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं होने से सड़क निर्माण कार्य अभी प्रारंभ भी नहीं हो पायी है. अब आस जगी है कि इस बार की नीतीश सरकार भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र कर सड़क निर्माण कार्य को सुलभ बनायेंगे. ————————–बॉक्स———————-कांग्रेसियों की खिली बांछे मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बांछे खिल गयी है. राजनीति व सत्ता से दूर होते जा रहे कांग्रेस के लिए यह चुनाव जीवनदान जैसा है. मुंगेर के कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान में एक बार फिर रौनक दिख रही है और पैजामा-कुरता धारी नेता नजर आने लगे हैं. कांग्रेस के वरीय नेता प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव एवं युवक कांग्रेस के मुंगेर विधानसभा अध्यक्ष तूषार ने कहा है कि पूर्व बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. कहलगांव से पार्टी के वरीय नेता सदानंद सिंह, भागलपुर से अजीत शर्मा, बेगूसराय से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा अमिता भूषण एवं बेगूसराय के ही बछवाड़ा सीट से रामदेव राय ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करायी है. मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है और आने वाले समय में पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने जनाधार को वापस लायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें