11,310 मतदाताओं ने नोटा में डाला मत प्रतिनिधि : मुंगेर ————–मुंगेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने प्रत्याशियों के साथ ही नोटा का भी बटन दबाया. मतदाताओं ने नोटा को वोट देकर यह दर्शाने का प्रयास किया कि चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी का वे समर्थन नहीं करते. नोटा का बढ़ता प्रतिशत यह दर्शा रहा है कि लोगों की नजर में दिन-प्रतिदिन नेताओं की छवि धूमिल होती जा रही है. लोकतंत्र का महापर्व चुनाव होता है. जिसमें मतदाता के एक-एक वोट का महत्व है. मतदाता अपने वोट से सही प्रत्याशी का चयन करते हैं. लेकिन इस देश में ऐसे भी मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते थे क्योंकि मतदाता के मनोकुल प्रत्याशी मैदान में नहीं रहते. जिसके कारण चुनाव आयोग ने नोटा पद्धति को लागू किया. ताकि मतदाता मत अपने मनोकुल प्रत्याशी नहीं मिलने पर वे अपना वोट नोटा में दे. सबसे अधिक नोटा में वोट तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पड़े है. जहां के मतदाताओं ने यह संकेत देने का प्रयास किया कि जनप्रतिनिधि अपना फर्ज निभाये नहीं तो इसी तरह नोटा में वोट का प्रतिशत बढ़ता जायेगा. कहां कितने पड़े नोटा को वोट विधानसभा वोट की संख्या मुंगेर 1898जमालपुर 3847तारापुर 5565
BREAKING NEWS
11,310 मतदाताओं ने नोटा में डाला मत
11,310 मतदाताओं ने नोटा में डाला मत प्रतिनिधि : मुंगेर ————–मुंगेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने प्रत्याशियों के साथ ही नोटा का भी बटन दबाया. मतदाताओं ने नोटा को वोट देकर यह दर्शाने का प्रयास किया कि चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी का वे समर्थन नहीं करते. नोटा का बढ़ता प्रतिशत यह दर्शा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement