मुंगेर, जमालपुर व तारापुर सीट पर महागठबंधन का कब्जा फोटो संख्या : (विजयी प्रत्याशी का नाम के साथ गया है) प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर पर महागठबंधन ने अपना कब्जा बरकरार रखा. मुंगेर सीट से जहां राजद के विजय कुमार विजय विजयी रहे वहीं जमालपुर विधानसभा सीट पर चौथी बार शैलेश कुमार ने जीत दर्ज करायी है. तारापुर विधानसभा सीट पर निवर्तमान विधायिका नीता चौधरी के पति मेवालाल चौधरी ने पहली बार कब्जा जमाया. मुंगेर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी सह पूर्व सांसद विजय कुमार विजय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रणव कुमार को संघर्षशील मुकाबले में 4365 मतों से पराजित किया. विजय कुमार विजय जहां 77,216 मत प्राप्त किये. वहीं प्रणव कुमार को 72,851 मत मिले. इस सीट से एनडीए के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध वर्मा 4008 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. जमालपुर विधानसभा सीट पर जदयू के शैलेश कुमार ने चौथी बार शानदार जीत दर्ज करायी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के हिमांशु कुंवर को 15,476 मतों से पराजित किया. शैलेश कुमार को 67,273 मत मिले. जबकि हिमांशु कुंवर 51,797 मत ही प्राप्त कर सके. इस सीट से शिवसेना के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह 8228 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. तारापुर विधानसभा सीट पर जदयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी ने हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी को 11,947 मतों से पराजित किया है. मेवालाल चौधरी को 66,411 मत मिले. जबकि शकुनी चौधरी 54,464 मत पर ही सिमट गये. इस सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजय कुमार 5017 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि सीपीआइ प्रत्याशी सागर सुमन सिंह 2411 मत एवं शिवसेना के गोपाल कृष्ण वर्मा 2494 मत प्राप्त किये. —————————मुंगेर विधानसभा ——————- प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत विजय कुमार विजय राजद 77,216प्रणव कुमार भाजपा 72,851सुबोध वर्मा निर्दलीय 4,008 वासुदेव शर्मा निर्दलीय 3,562अरविंद कुमार सकलोपा 3,121कमलेश्वरी मंडल बसपा 1,364सैयद मो. जावेद एनसीपी 1,115नचिकेता समता पार्टी 891जमुनालाल श्रीवास्तव निर्दलीय 869चंद्रशेखर सिंह चांद निर्दलीय 638दीनानाथ चौधरी बमुपा 822कपिलदेव यादव निर्दलीय 404 वीरेंद्र भारती व्य. किअमो 370देवेंद्र प्रसाद शर्मा एआइएफबी 299नोटा 1,898 कुल मतदाता : 3,11,587कुल मतदान : 1,67,330—————————जमालपुर विधानसभा प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत शैलेश कुमार जदयू 67,273हिमांशु कुमार लोजपा 51,797संजय कुमार सिंह शिवसेना 8,228कपिलदेव दास बसपा 2,290नित्यानंद चौधरी व्य. किअमो 1,482पप्पू यादव सपा 1,665प्रमोद कुमार एसयूसीअइ 899हरि प्रसाद महतो निषाद सकलोपा 122अर्जुन कुशवाहा निर्दलीय 1,454 चंद्र नारायण सिंह निर्दलीय 2,026राजीव नायक निर्दलीय 2,604संजय सिंह यादव निर्दलीय 2,471नोटा 3,847कुल मतदाता : 2,96,098कुल मतदान : 1,43,411 ————————तारापुर विधानसभा प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत डॉ मेवालाल चौधरी जदयू 66,411शकुनी चौधरी हम (से.) 54,464संजय कुमार झामुमो 5,017सागर सुमन सिंह सीपीआइ 2,411सीताराम दास बसपा 949अनीता देवी जअपा (लो) 1,567कृष्णदेव साह एसयूसीआइ (क)1,278गोपाल कृष्ण वर्मा शिवसेना 2,494रामप्रसाद साह आम और हम 1,809विजय कुमार सिंह रासद 2,371अनिल कुमार सिंह निर्दलीय 2,797अमरेश्वर कुमार निर्दलीय 1,145कर्मवीर कुमार भारती निर्दलीय 3,971 नोटा 5,565 कुल मतदाता : 2,88,953 कुल मतदान : 1,46,684
मुंगेर, जमालपुर व तारापुर सीट पर महागठबंधन का कब्जा
मुंगेर, जमालपुर व तारापुर सीट पर महागठबंधन का कब्जा फोटो संख्या : (विजयी प्रत्याशी का नाम के साथ गया है) प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर पर महागठबंधन ने अपना कब्जा बरकरार रखा. मुंगेर सीट से जहां राजद के विजय कुमार विजय विजयी रहे वहीं जमालपुर विधानसभा सीट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement