ट्रेनों के विलंब परिचालन को लेकर यात्री रहे हलकान फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : स्टेशन पर परेशान यात्री प्रतिनिधि , जमालपुरकिऊल-साहेबगंज लूप लाइन पर शनिवार को विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने के कारण यात्री हलकान रहे. शनिवार होने के कारण रविवार की छुट्टी बिताने अपने परिवार के पास जाने वाले नौकरी पेशा लोगों की भीड़ इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बनी रही. रेलयात्रियों ने ट्रेनों के विलंब से हो रहे परिचालन की निंदा की. इसके कारण पूछताछ काउंटर एवं प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का जमावड़ा बना रहा.लंबी दूरी के साथ सवारी गाड़ी भी प्रभावितपश्चिम की ओर से आने वाली विभिन्न रूटों की ट्रेन पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार विलंब से चल रही है. यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:10 से लगभग छह घंटे विलंब से चली. वहीं 22406 डाउन आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटा विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. इसके कारण 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस के निर्धारित समय को रिशिडयूल किया गया. तथा यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:25 के बजाय संध्या 16:00 बजे जमालपुर पहुंची. डाउन फरक्का एक्सप्रेस भी दो घंटे विलंब से चल कर यहां पहुंची. 13133 अप सियालदह मुगलसराय एक्सप्रेस तथा 13409 अप मालदह जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक एक घंटा देर से पहुंची. वहीं संध्या 18:15 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से चलने की जानकारी दी गई. वहीं जयनगर से चल कर हावड़ा जाने वाली सवारी गाड़ी निर्धारित समय 05:39 से दो घंटे विलंब से चल कर आयी. शुक्रवार की संध्या यहां पहुंचने वाली 53616 डाउन गया-जमालपुर सवारी गाड़ी चार घंटे विलंब से चल कर शनिवार को पहुंची. जबकि 53043 अप हावड़ा राजगीर तेज सवारी गाड़ी ढाई घंटे विलंब से चली.विलंब से खुली रामपुर हाट सवारी गाड़ीट्रेनों के विलंब परिचालन का असर यहां से रवाना होने वाली जमालपुर रामपुर हाट सवारी गाड़ी पर भी पड़ा. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से अपने गंतव्य के लिये रवाना हो पाई. बताया गया कि 53480 डाउन किऊल जमालपुर पैसेंजर का रैक इस ट्रेन में लगता है. यह ट्रेन किऊल से चल कर 08:55 के बजाय 10:30 बजे जमालपुर पहुंची थी जिसके कारण ऐसी स्थित बनी.
ट्रेनों के विलंब परिचालन को लेकर यात्री रहे हलकान
ट्रेनों के विलंब परिचालन को लेकर यात्री रहे हलकान फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : स्टेशन पर परेशान यात्री प्रतिनिधि , जमालपुरकिऊल-साहेबगंज लूप लाइन पर शनिवार को विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन विलंब से होने के कारण यात्री हलकान रहे. शनिवार होने के कारण रविवार की छुट्टी बिताने अपने परिवार के पास जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement