मुंगेर : बढ़ती महंगाई के दौर में पहले तो गृहणियों को प्याज ने रुलाया और अब दाल व सरसों तेल के बढ़ते कीमतों ने उनकी चिंताएं और भी बढ़ा दी है. त्योहार के इस मौसम में मेहमानों की खातिरदारी को लेकर गृहणी काफी चिंतित नजर आ रही हैं. दिन ब दिन महंगाई सुरसा के तरह अपना मुंह फैलाते जा रही है.
लोगों को अंदेशा है कि करोबारियों द्वारा दाल व सरसों तेल की जमाखोरी कर खाद्यान्न के भाव को बढ़ाया जा रहा है. वहीं आपूर्ति विभाग द्वारा जिले में अब तक जमाखोरी को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया है. जिससे जमाखोर तो मस्त हो रहे हैं, किंतु उपभोक्ता पस्त होते जा रहे हैं.बढ़ती महंगाई ने मुंगेर के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है.
हालांकि राज्य के कई जिले में प्रशासनिक स्तर पर जब जमाखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया तो छापेमारी में भरी मात्रा में दाल व सरसों का तेल बरामद हुआ जिसके बाद से कीमतों में कुछ कमी आयी. पड़ोसी जिला भागलपुर में भी ऐसा मामला प्रकाश में आया.
किंतु यहां अब तक प्रशासनिक स्तर पर जमाखोरों के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाये गये हैं. जिसके कारण दाल व तेल भाव आसमान छूते जा रहा है.गृहणियों ने दी तीखी प्रतिक्रियारसोई में लग गयी है शहर के बेकापुर निवासी गृहिणी बंटी जैन ने कहा कि रसोई में तो आग लग गयी है.
दाल व सरसों तेल की कीमत तो घटने का नाम ही नहीं ले रही है. बढ़ती कीमत के कारण घर का बजट ही गड़बड़ हो गया है.रसोई में करनी पड़ रही है : शैल सुमनमुंगेर : शहर के बासुदेवपुर निवासी शैल सुमन ने बताया कि दाल व सरसों तल की कीमत पिछले साल के अनुसार डेढ़ गुणा बढ़ गया है. जिसके कारण घर के रसोई में कटौती करनी पड़ रही है.
जमाखोरों के विरुद्ध चले अभियानफोटो : मालती देवीमुंगेर : शहर के दो नंबर गुमटी निवासी गृहिणी मालती देवी ने कहा कि कारोबारियों द्वारा जमाखोरी कर दाल व तेल के दाम को काफी बढ़ा दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा जमाखोरों के विरुद्ध अभियान चला कर छापेमारी करना चाहिए.–सप्ताह में दो दिन ही बनाते हैं दालफोटो : रेणुका देवीमुंगेर : शहर के दलहट्टा निवासी गृहिणी ने बताया कि दाल की कीमत ने तो आसमान छू रखा है.
हाल यह है कि सप्ताह में चार दिन सब्जी भात-खाते हैं तथा मात्र दो दिन दाल- भात खा पाते हैं.कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारीजिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर सभी अनुमंडल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसके तहत मुंगेर में सात लोगों पर कार्रवाई भी गयी है. बांकी जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है.