दीपावली व काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शराबियों व असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की. बैठक में पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्णय लिया गया और शराबियों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान समिति के सदस्यों को परिचय पत्र दिया जाय. साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने व अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार को मनाना प्रशासन व समाज के लोगों की जिम्मेदारी है. शराब पीकर उत्पात बचाने वाले हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती भी तेज रहेगी. मौके पर सीओ मुकुल कुमार, इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी मौजूद थे. इधर, काली पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों ने बैठक की. अध्यक्ष सौरभ कुमार, सूचित प्रसाद सिंह, गुलाब लाल मंडल ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाय. साथ ही विजयनगर पूजा समिति की ओर से सामाजिक नाटक व भक्तिमय चलचित्र का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मंजय कुमार, संजीव कुमार मंडल, पवन कुमार, दिलीप शर्मा, सतीश प्रसाद सिंह, यशवंत कुमार आदि मौजूद थे.
दीपावली व काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
दीपावली व काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शराबियों व असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजरफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement