जमालपुर : पूर्व रेलवे के मलदह रेलखंड के किऊल साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से परिचालन लगातार जारी बना हुआ है. इसके कारण दूर दराज के प्रांतों में रह कर जीवन यापन करने वाले परदेशी बाबुओं को दीपावली को लेकर अपने घर जल्दी पहुंचने में परेशानी हो रही है.
बुधवार को लगभग आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय 08:55 से चार घंटे विलंब से चल कर 12:55 बजे जमालपुर पहुंची. गुवाहाटी से चल कर भागलपुर जाने वाली 15648 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन का भी यही हाल रहा.
यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 09:48 के बजाय 13:22 बजे यहां पहुंची. 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 18:40 से तथा 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय 18:15 से तीन तीन घंटे विलंब से चली.
18603 डाउन रांची भागलपुर जन सवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 01:31 से तीन घंटे विलंब से चल कर 04:38 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि डाउन फरक्का एक्सप्रेस पौने दो घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब परिचालन को लेकर पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को परेशान देखा गया.