15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस जमालपुर ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा

रेल पुलिस जमालपुर ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पिटाई में घायल प्रतिनिधि , मुंगेर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की मनमानी चलती है. जिसका शिकार मुंगेर शहर के मकसुसपुर निवासी कवींद्र नाथ वर्मा हुए. जिसे जीआरपी के जवानों ने जमकर पीटा और थाने के हाजत में बंद […]

रेल पुलिस जमालपुर ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पिटाई में घायल प्रतिनिधि , मुंगेर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की मनमानी चलती है. जिसका शिकार मुंगेर शहर के मकसुसपुर निवासी कवींद्र नाथ वर्मा हुए. जिसे जीआरपी के जवानों ने जमकर पीटा और थाने के हाजत में बंद कर दिया. इतना ही नहीं जब उसे छोड़ा गया तो उससे बांड भी लिखवाया गया. ताकि इसकी शिकायत नहीं की जा सके. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसुसपुर निवासी कवींद्र नाथ वर्मा सोमवार को अपनी पत्नी व भाभी को भागलपुर-दानापुर इंटर सिटी ट्रेन में बैठाने जमालपुर गया था. महिला बोगी में बहुत सारे पुरुष यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि जब वह स्टेशन पर खड़ा एक जीआरपी पुलिस से कहा कि महिला बोगी में पुरुष यात्री बैठे हैं तो उस वरदीधारी उस जवान ने कहा कि यह काम आरपीएफ का है. ट्रेन खुलने के बाद जब कवींद्र नाथ वर्मा यह कहते हुए स्टेशन से बाहर निकल रहा था कि इसकी शिकायत वे रेलवे के अधिकारियों से करेंगे तो इसी दौरान जीआरपी के जवानों ने उसे पकड़ लिया और खींचते हुए जीआरपी थाना ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लाठी, डंडा, मुक्का व थप्पड़ से मारने लगे. मैंने मारने का कारण पूछा तो वे लोग और मारने लगे. पुलिस ने कहा कि बोल साला डेली पेसेंजरी करता और साहब को शिकायत करने की बात करता है. इसको और पीटो और दो-तीन मुकदमा में फंसा दो. इस बीच यात्रियों की भीड़ लग गयी. पांच घंटे बाद जब उसे छोड़ा गया तो एक कागज पर उससे बांड भी लिखवाया गया. कवींद्र वर्मा ने पुलिसिया ज्यादती के संदर्भ में रेल पुलिस व रेल प्रशासन के आलाधिकारियों को लिखित शिकायत की है. कहते हैं रेल थानाध्यक्ष रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शिकायत आने पर मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें