21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली, काली पूजा व छठ में जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

दीपावली, काली पूजा व छठ में जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठकफोटो संख्या : 6,7फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी व उपस्थित अधिकारी व बुद्धिजीवी प्रतिनिधि, मुंगेर ————दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर जिला परिषद के सभागार में सोमवार को शांति समिति की बैठक […]

दीपावली, काली पूजा व छठ में जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठकफोटो संख्या : 6,7फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी व उपस्थित अधिकारी व बुद्धिजीवी प्रतिनिधि, मुंगेर ————दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर जिला परिषद के सभागार में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एडीएम इश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, मेयर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा सहित एसडीओ, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.लाइसेंसी दुकानों में ही बिकेंगे पटाखेजिलाधिकारी ने कहा कि इस बार सिर्फ लाइसेंसी दुकानों में ही पटाखों की बिक्री होगी. साथ ही तेज आवाज वाले पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि कहीं पर भी अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करते पकड़ा गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. संभावित अगलगी की घटनाओं से निबटने के लिए अग्निशमन के पदाधिकारी को पूर्व से ही चुस्त- दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया.शराब बिक्री पर प्रतिबंध पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि काली पूजा के दिन शराब की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेगी. यदि बंदी के दौरान लाइसेंसी दुकानदारों द्वारा शराब की बिक्री करते पकड़ा गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बंदी के दिन शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाय. पूजा समितियों पर होगी कार्रवाईजिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी काली पूजा समिति द्वारा निर्धारित तिथि को ही प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से कर दिया जाय. प्रतिमा विसर्जन में देरी करने वाले पूजा समितियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं काली पूजा समिति हसनपुर के प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनुमंडलीय स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 नवंबर को प्रतिमा को विसर्जन के लिए गंगा घाट तक पहुंचाया जायेगा. इस प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्रामीण बैंक हसनपुर व शीतलपुर तिनबटिया के समीप श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रहती है. जिसके कारण उन दोनों ही जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए पानी का दो-दो टेंकर उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भगत ने बताया कि शहर की तीन बम काली की प्रतिमा 14 नवंबर को विसर्जित होगी. छठ घाटों की होगी वीडियोग्राफीपुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ पूजा के दौरान महत्वपूर्ण घाटों की वीडियोग्राफी की जायेगी. इसके अलावे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक छठ घाटों पर पुरुष व महिला बल के साथ- साथ 20- 20 सिपाही सिविल में भी तैनात रहेंगे जो शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेंगे. गंगा में जहां मोटर बोट द्वारा पुलिस गश्ती लगाते रहेगी. वहीं एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर पूरी तरह चौकस रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर पारा मिलिट्री फोर्स को भी सुरक्षा- व्यवस्था के लिए लगाया जायेगा.साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देशजिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पूर्व ही सड़कों व नालों की सफाई अच्छी तरह हो जानी चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं को खासकर छठ के दौरान घाटों पर पहुंचने में गंदगी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही छठ पूजा के दौरान महत्वपूर्ण घाटों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें