मुंगेर : जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामदेव सिंह के पुत्र अमर सिंह व इंद्ररुख निवासी मोती सिंह व कन्हैया सिंह के बीच रविवार को मारपीट की घटना हुई. जिसमें अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अमर ने बताया कि वह इंद्ररुख स्थित अपने बागीचे को देखने जा रहा था. जहां मोती व कन्हैया दोनों भाई ने रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर जम कर पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.-
जमीनी विवाद में दंपति सहित तीन घायलमुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी महुली गांव निवासी रामगुलाम यादव एवं उनके भाई ब्रजेश यादव के बीच रविवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई.
जिसमें दोनों घायल हो गये. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची रामगुलाम की पत्नी सुनैना देवी भी घायल हो गयी. तीनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.