तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के धौनी एवं बिहमा सीमा पर शुक्रवार की सुबह बोलेरो एवं मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बोलेरो चालक मोटर साइकिल सवार को धक्का मारते हुए गुमटी में टकरा गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
घायल युवक को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि धौनी एवं बिहमा सीमा पर रामपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन संख्या बीआर 10 पी / 1045 एवं धनपुरा की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल संख्या बीआर 08 बी/ 6013 में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इस दौरान बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक गुमटी में टकराते हुए बोलेरो पलट गयी. चालक वाहन से निकल कर फरार हो गया. मोटर साइकिल सवार भी अनियंत्रित होकर एक महिला को धक्का मार दिया. जिसमें अंतरयार्मी राजहंस की धर्मपत्नी चोटिल हो गयी.
वहीं मोटर साइकिल सवार धनपुरा निवासी बालेश्वर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.