22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान के खेतों में दरार, किसानों के आंखों से निकल रहे आंसू

धान के खेतों में दरार, किसानों के आंखों से निकल रहे आंसू फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : धान के खेत में दरार प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर धान का कटोरा कहा जाने वाले खड़गपुर प्रखंड के किसानों के आंखों से आंसू निकल रहे हैं. बारिश नहीं होना एवं झील में पानी रहने के बावजूद सिंचाई […]

धान के खेतों में दरार, किसानों के आंखों से निकल रहे आंसू फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : धान के खेत में दरार प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर धान का कटोरा कहा जाने वाले खड़गपुर प्रखंड के किसानों के आंखों से आंसू निकल रहे हैं. बारिश नहीं होना एवं झील में पानी रहने के बावजूद सिंचाई नहीं हो पाने से धान के खेतों में दरारें आ गयी है जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्थिति यह है कि इस बार बारिश भी किसानों को दगा दे गयी. खेतों में पटवन के लिए किसानों को महंगे दरों पर पंप सेट और मोटरों के माध्यम से पटवन और सिंचाई करने को बाध्य होना पड़ रहा है. आलम यह है कि प्रखंड विभिन्न भागों में धान के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. सिंचाई के अभाव में खेतों में दरारें आ गयी है और किसानों के आंखों से आंसू निकल पड़े हैं. फसल पीले पड़ गये हैं या जल गये हैं. ऐसी स्थिति में किसानों के मेहनत पर पानी फिर गया है और महाजनों से रुपये लेकर खेती करना महंगा साबित हो रहा है. खड़गपुर झील के नजदीक ग्रामीण इलाकों में जहां सुलभ तरीके से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जाते थे इस बार वहां भी पानी के लाले पड़े हैं और खेतों में दरारें आ गयी है. यदि ऐसी ही स्थिति रही और सिंचाई के साधनों का कोई इंतजाम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में किसान महाजनों के कर्ज के बोझ तले दब जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें