गया के रिपोर्टर की हत्या पर जमालपुर के पत्रकारों ने जताया शोक प्रतिनिधि , जमालपुरगया के परैया प्रखंड के संवाददाता मिथिलेश कुमार पांडेय की अपराधियों द्वारा की गई हत्या का जमालपुर के पत्रकारों ने निंदा की है. मंगलवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता तथा बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डाॅ ओम प्रकाश प्रियंवद ने की. उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले. संस्कार भारती के कंचन शर्मा ने कहा कि पत्रकार का कार्य समाज व राष्ट्र के हित में होता है. पत्रकारों पर हमला निंदनीय है. शशिकांत सुमन ने कहा कि पत्रकार समाज में चेतना व जागृति लाता है इसलिये उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाये तथा घटना की जांच हो. मो इंतियाज आलम ने कहा कि आज पत्रकार व्यवस्था से ही पीडि़त है. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जोखिमपूर्ण कार्य कर पत्रकार अखबार, जनता तथा सरकार तीनों को सहयोग करता है, इसलिए लोकतंत्र को पत्रकारों के संबंध में ठोस पहल करनी चाहिए. केएम राज ने कहा कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य का पालन निर्भय होकर करना है. सज्जन गर्ग ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. मौके पर राज सिन्हा, राजकुमार बजाज, सूर्यकांत मणि, प्रह्लाद घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गया के रिपोर्टर की हत्या पर जमालपुर के पत्रकारों ने जताया शोक
गया के रिपोर्टर की हत्या पर जमालपुर के पत्रकारों ने जताया शोक प्रतिनिधि , जमालपुरगया के परैया प्रखंड के संवाददाता मिथिलेश कुमार पांडेय की अपराधियों द्वारा की गई हत्या का जमालपुर के पत्रकारों ने निंदा की है. मंगलवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न समाचार पत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement