19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी सड़कों के लिए टैक्स चुका रहा वाहन मालिक

टूटी सड़कों के लिए टैक्स चुका रहा वाहन मालिक फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : जर्जर 3 नंबर गुमटी मोगल बाजार का पथ एवं बरियारपुर स्टेशन रोड प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में आधे दर्जन से अधिक मार्ग पूरी तरह जर्जर है. यहां तक कि मुंगेर में पड़ने वाला एनएच 80 की भी स्थिति काफी खराब […]

टूटी सड़कों के लिए टैक्स चुका रहा वाहन मालिक फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : जर्जर 3 नंबर गुमटी मोगल बाजार का पथ एवं बरियारपुर स्टेशन रोड प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में आधे दर्जन से अधिक मार्ग पूरी तरह जर्जर है. यहां तक कि मुंगेर में पड़ने वाला एनएच 80 की भी स्थिति काफी खराब है. जिन सड़कों पर चलने के लिए वाहनों को हिचकोला खाना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बावजूद वाहन मालिक टूटी सड़कों के लिए हर वर्ष परिवहन विभाग को रोड टैक्स चुका रहे हैं.मुंगेर शहर से वाहन निकलने के लिए कई मार्ग है. जिसमें आधे से अधिक मार्ग पूरी तरह जर्जर एवं जानलेवा साबित हो रहा है. बरियारपुर, भागलपुर, खड़गपुर, नौवागढ़ी, सीताकुंड के लिए मुंगेर वाहन स्टैंड से गाड़ी खुलती है. इस ओर जाने के लिए वाहन चालक अमूमन तीन रास्ता का इस्तेमाल करते हैं और तीनों रास्ता एनएच 80 पर जाकर मिल जाता है. मुख्य रास्ता शहर से होकर निकलता है जो कोतवाली होते हुए पूरबसराय की ओर जाती है. कोतवाली चौक से शीतला स्थान तक सड़क का एक हिस्सा गड्ढ़े में तब्दील हो गया है. जबकि पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज को पार करना तो वाहन चालकों के लिए किसी जंग से कम नहीं है. इस मार्ग में कभी भी वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकता है. दूसरा रास्ता डीजे कॉलेज रोड है जो जर्जर है. जबकि तीसरा रास्ता तीन नंबर रेलवे गुमटी मोगल बाजार होते हुए माधोपुर से गुजरती है. यह सड़क भी पूरी तरह जर्जर है. इन मार्गों में लोग गड्डों में सड़क को ढूंढते हैं. गड्डों में चलने को मजबूर वाहन चालक कासिम बाजार थाना से लेकर महद्दीपुर स्कूल से सड़क खास्ता हाल में पड़ा हुआ. जिस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क खेत बन चुका है. दो पहिया चालक हमेशा दुर्घटना का शिकार होते है. पर प्रशासन की नजर इन सड़कों पर इनायत नहीं होती है. एनएच 80 का है खास्ता हाल मुंगेर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 80 का हाल भी बुरा है. इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में रोजाना वाहन गुजरती है. लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. नौवागढ़ी, बरियारपुर महदेवा, कल्याणपुर, घोरघट, हसनगंज सहित आधे दर्जन स्थानों पर एनएच की हालत खस्ता हाल है. महदेवा और हसनगंज के पास तो सालों भर पानी का जमाव रहता है. बरियारपुर रेलवे स्टेशन मार्ग है बदहाल बरियारपुर रेलवे स्टेशन मार्ग पूरी तरह बदहाल है. आठ साल से ओवर ब्रिज निर्माण कार्य ठप रहने के कारण सड़क जानलेवा साबित हो रहा है. रोजाना दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. हाल यह है कि वाहन चालक वाहन आर-पार भी नहीं करना चाहते हैं. वाहन मालिकों से हो रही गाढ़ी कमाईजिला परिवहन विभाग को वाहन मालिकों से अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है. प्रत्येक वर्ष सिर्फ मुंगेर जिले में चलने वाले वाहनों से करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. परंतु अफसोस की बात है कि टैक्स वसूली के बाद भी वाहन मालिकों व चालकों को एक अदद सड़क भी नहीं मिल रहा है.प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान इस बदहाल सड़कों से ही मुंगेर प्रमंडल के सभी आला अधिकारियों की गाड़ी रोजाना गुजरती है. लेकिन उनकी नजर इन सड़कों पर इनायत नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें