मुंगेर : दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान धरहरा थाना के खजुरिया गांव में हुई दामोदर मांझी हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने जीतेंद्र सिंह एवं अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था. विदित हो कि विगत शुक्रवार की रात धरहरा के भिखाकिता मुसहरी निवासी दामोदर मांझी की उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह खजुरिया दुर्गापूजा विसर्जन देखने गया था.
विसर्जन शोभायात्रा के दौरान ही वह नाचने-गाने लगा और स्थानीय युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी. साथ ही उसे वहां से ले जाकर हत्या कर दी और महगामा मनकोठिया के बीच धान के खेत में फेंक दिया था. शनिवार को पुलिस ने उसका शव बरामद की थी. इस मामले में पत्नी के आरोप के आधार पर पुलिस ने जीतेंद्र सिंह को हिरासत में लिया था. जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. इधर धरहरा थाना क्षेत्र में उसी दिन हुई भूदेव कोड़ा की हत्या के मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.